Chamba Medical College Bomb Threat: चंबा मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को बम ब्लास्ट की फर्जी मेल ने हड़कंप मचा दिया। मेल में दोपहर 2:45 बजे कॉलेज परिसर और 3:30 बजे हिमाचल सीएम ऑफिस में धमाके की बात लिखी थी। पुलिस ने तुरंत डॉग स्क्वॉड के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया।
चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल प्रदेश के चंबा मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब अफेक्टेड स्टूडेंट अन्ना यूनिवर्सिटी के मेल आईडी से तीन बम ब्लास्ट और सीएम ऑफिस में विस्फोट की धमकी भरी email आई। मेल में लिखा था कि दोपहर 2:45 बजे मेडिकल कॉलेज चंबा परिसर में तीन धमाके होंगे और उसके 45 मिनट बाद यानी 3:30 बजे हिमाचल सीएम ऑफिस में बम ब्लास्ट होगा।

तत्काल कार्रवाई
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने मेल देखते ही चंबा dc mukesh repaswal और Chamba sp Abhishek Yadav को सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस महज 20 मिनट के भीतर Medical College चंबा के ऐतिहासिक Akhand Chandi Palace पहुंच गई।पुलिस ने तुरंत डॉग स्क्वॉड और स्निफर डॉग के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया।कॉलेज परिसर, परीक्षा भवन, ओपीडी, अस्पताल और एम.एस. कार्यालय की गहन तलाशी ली गई। मरीजों को अस्पताल में रहने दिया गया लेकिन परिजनों को बाहर कर दिया गया।

दो घंटे का सर्च ऑपरेशन
डॉ. पंकज गुप्ता प्राचार्य मेडिकल कॉलेज चंबा ने बताया कि करीब दो घंटे तक पुलिस ने मेडिकल कॉलेज परिसर, ओपीडी कक्ष व अस्पताल की चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। इससे यह चेतावनी भरी मेल अफवाह साबित हुए जिसके चलते चंबा जिला प्रशासन, प्रबंधन मेडिकल कॉलेज चंबा सहित चंबा के लोगों ने राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में इस क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ी।

इलाके में दहशत, बाद में राहत
इस घटना से पूरे चंबा जिला मुख्यालय में दहशत फैल गई थी। दहशत का माहौल के बीच मेडिकल कॉलेज में चल रही परीक्षाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। पुलिस ने बेहद शांत तरीके से सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया जिस वजह से MBBS की पढ़ाई करने वाले परिक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी पेश नहीं आई।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा के इन नेता ने सरकार को घेरा।
पहले ही मिल चुकी है चेतावनी
गौरतलब है कि कुछ माह पहले ही डीसी कार्यालय चंबा व एसपी कार्यालय चंबा को बम से उड़ाने की भी फर्जी मेल प्राप्त हुई थी। उस दौरान भी ऐहतियात के दौर इसी तरह से सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था और वह चेतावनी भरी मेल भी फर्जी निकली थी।


Chamba Ki Awaj 













