हिमाचल प्रदेश का Chamba Massive Disaster की मार झेल चुका है। इसकी हालत का जायजा लेने को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर चंबा पहुंचे चुके है। वीरवार को आपदा प्रभावित चंबा जिला के तीन दो विधानसभा क्षेत्र चंबा व भरमौर का दौरा करेंगे। भरमौर और होली के भूस्खलन प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे।
चंबा, (विनोद): हिमाचल प्रदेश की राजनीति अगले दो दिनों में जिला चंबा पर केंद्रित रहने वाली है। heavy rain और बादल फटने से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चंबा पहुंचे हैं।

इसी वर्ष यह दूसरा मौका है जब Jairam Thakur चंबा दौरे पर आए हैं। अप्रैल में भी वे यहां पहुंचे थे। मौजूदा दौरे में वे न केवल प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे, बल्कि राहत कार्यों और चरमराई व्यवस्थाओं का भी जायजा लेंगे। भाजपा इस दौरे के जरिए कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है।
जयराम ठाकुर के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हालिया कांगड़ा व चंबा हवाई दौरा और उसके बाद केंद्र से मिली 1500 करोड़ रुपये की आर्थिक राहत भी चर्चा का विषय रहेगा। आपदा के बाद कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच बयानबाज़ी तेज हो चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा इस आर्थिक राहत को हिमाचल सरकार के खिलाफ बड़े राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करेगी।
यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज चंबा में मची अफरा-तफरी।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के इस चंबा दौरे में भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हैं—राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, प्रवक्ता व डलहौजी विधायक डी.एस. ठाकुर, भरमौर विधायक डॉ. जनक राज समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी।
यह भी पढ़ें: जिला चंबा को मिली बड़ी राहत।
जयराम ठाकुर का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। वहीं, जिन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अब तक सुविधाओं की कमी है, वहां के लोगों में यह उम्मीद है कि भाजपा नेता के दबाव से सरकार राहत कार्यों को तेज करने पर मजबूर होगी।