Chamba Independence Day : जिला स्तरीय 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह चंबा चौगान में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की।
चंबा, ( विनोद ): चंबा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित जिला स्तरीय 79वें स्वतंत्रता दिवस( Independence Day ) समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली, जिसमें जिला पुलिस, वन विभाग, गृह रक्षक, एनसीसी, एनएसएस और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की महिला एवं पुरुष टुकड़ियां शामिल थीं।

मंत्री चौहान ने देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों को नमन किया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हो रहे हिमाचल प्रदेश के सर्वांगीण विकास की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

विकास कार्य गिनवाए
- आपदा प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज — राहत राशि 25 गुना तक बढ़ाई।
- 553 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों व विकास परियोजनाओं का निर्माण।
- 167 किमी नई सड़कें और 175 किमी सड़कें पक्की।
- 239 करोड़ रुपये की 52 सिंचाई व पेयजल योजनाएं (नाबार्ड के अंतर्गत)।
- 100 करोड़ रुपये की 3 परियोजनाएं (ADB व NDB के अंतर्गत)।
- पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सरोल(Medical College Chamba) में 194 करोड़ रुपये की लागत से भवन निर्माण के दूसरे चरण को मंजूरी।
ये भी पढ़ें : डल्हौजी के इस युवा के सिर पर सजा यह ताज।

मंत्री चौहान ने 16 अगस्त से शुरू होने वाली श्री Manimahesh Yatra 2025 के लिए प्रदेशवासियों और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और शैक्षणिक प्रस्तुतियां भी हुईं।
उद्योग मंत्री ने इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्ण पराशर, हामिद खान सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों- कर्मचारियों एवं समाजसेवियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर विधायक नीरज नैय्यर, डॉ. हंसराज, डीएस ठाकुर, पूर्व मंत्री आशा कुमारी, ठाकुर सिंह भरमौरी, अध्यक्ष कृषि उपज एवं विपणन समिति ललित ठाकुर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Chamba Ki Awaj 













