×
7:33 pm, Wednesday, 29 October 2025
डीपीआर तैयार करने के निर्देश जारी

Chamba : हरिपुर पंचायत बनेगी आदर्श सोलर गांव 1 करोड़ से लगेगा सोलर पावर प्लांट

DC Chamba taking meeting on Prime Minister Surya Ghar Free Electricity Scheme.

chamba Haripur Solar Power : हरिपुर आदर्श ग्राम पंचायत में 1 करोड़ की लागत से लगेगा सोलर पावर प्लांट, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत डीपीआर तैयार करने के निर्देश।

चंबा, ( विनोद ): प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Free Electricity Scheme) के तहत चंबा जिला मुख्यालय के पास स्थित हरिपुर पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में चयनित किया गया है। यहां 1 करोड़ रुपये की लागत से सोलर पावर प्लांट (Solar Power Plant in Himachal Pradesh) स्थापित होगा।

chamba Haripur Solar Power

उपायुक्त (DC) मुकेश रेपसवाल ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समिति (District Level Committee Meeting) की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा (HIMURJA) को पंचायत हरिपुर के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के निर्देश दिए।

Chamba News

🌞 योजना के मुख्य बिंदु

  • प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हरिपुर को आदर्श सोलर गांव (Model Solar Village) के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • परियोजना पर 1 करोड़ रुपये का अनुदान मिलेगा।
  • डीसी ने हिम ऊर्जा को डीपीआर तैयार करने और योजना का प्रचार-प्रसार करने के आदेश दिए।
  • पंचायत स्तर पर ग्राम सभा में भी इस मुद्दे पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें : मणिमहेश यात्रा में साधुसंतों काे यह परेशानी आती।

बैठक में मौजूद सदस्य

बैठक का संचालन परियोजना अधिकारी एवं ऊर्जा विशेषज्ञ शशिकांत डोगरा ने किया। बैठक में योजना के विभिन्न घटकों पर चर्चा हुई। गैर-सरकारी सदस्यों में ललित ठाकुर (अध्यक्ष जिला कृषि उपज एवं विपणन समिति), ओंकार सिंह (प्रधान ग्राम पंचायत उदयपुर), दीपक राणा (करियां), विजय कुमार (सरोल), पूजा शर्मा (साहू-पधर), पूजा कुमारी (हरिपुर) शामिल रहे।
वहीं, सरकारी सदस्यों में प्रवेश ठाकुर (अधिशासी अभियंता विद्युत), महेश ठाकुर (खंड विकास अधिकारी) उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : अब प्राकृतिक खेती के लिए जाने जाएगा यह क्षेत्र।

About Author Information

vinod Kumar

Popular Post

Bharmour-Pangi big news: भरमौर-पांगी कांग्रेस में मतभेद पर कांग्रेस नेता अमित भरमौरी का बड़ा ब्यान

डीपीआर तैयार करने के निर्देश जारी

Chamba : हरिपुर पंचायत बनेगी आदर्श सोलर गांव 1 करोड़ से लगेगा सोलर पावर प्लांट

Update Time : 10:43:30 pm, Monday, 18 August 2025

chamba Haripur Solar Power : हरिपुर आदर्श ग्राम पंचायत में 1 करोड़ की लागत से लगेगा सोलर पावर प्लांट, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत डीपीआर तैयार करने के निर्देश।

चंबा, ( विनोद ): प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Free Electricity Scheme) के तहत चंबा जिला मुख्यालय के पास स्थित हरिपुर पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में चयनित किया गया है। यहां 1 करोड़ रुपये की लागत से सोलर पावर प्लांट (Solar Power Plant in Himachal Pradesh) स्थापित होगा।

chamba Haripur Solar Power

उपायुक्त (DC) मुकेश रेपसवाल ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समिति (District Level Committee Meeting) की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा (HIMURJA) को पंचायत हरिपुर के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के निर्देश दिए।

Chamba News

🌞 योजना के मुख्य बिंदु

  • प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हरिपुर को आदर्श सोलर गांव (Model Solar Village) के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • परियोजना पर 1 करोड़ रुपये का अनुदान मिलेगा।
  • डीसी ने हिम ऊर्जा को डीपीआर तैयार करने और योजना का प्रचार-प्रसार करने के आदेश दिए।
  • पंचायत स्तर पर ग्राम सभा में भी इस मुद्दे पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें : मणिमहेश यात्रा में साधुसंतों काे यह परेशानी आती।

बैठक में मौजूद सदस्य

बैठक का संचालन परियोजना अधिकारी एवं ऊर्जा विशेषज्ञ शशिकांत डोगरा ने किया। बैठक में योजना के विभिन्न घटकों पर चर्चा हुई। गैर-सरकारी सदस्यों में ललित ठाकुर (अध्यक्ष जिला कृषि उपज एवं विपणन समिति), ओंकार सिंह (प्रधान ग्राम पंचायत उदयपुर), दीपक राणा (करियां), विजय कुमार (सरोल), पूजा शर्मा (साहू-पधर), पूजा कुमारी (हरिपुर) शामिल रहे।
वहीं, सरकारी सदस्यों में प्रवेश ठाकुर (अधिशासी अभियंता विद्युत), महेश ठाकुर (खंड विकास अधिकारी) उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : अब प्राकृतिक खेती के लिए जाने जाएगा यह क्षेत्र।