जिला चंबा का विकास कुछ विभागों की सुस्त कार्यशैली से प्रभावी हो रहा। ऐसे में जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाली FCA meeting के औचित्य पर सवाल पैदा होने लगे है।
Chamba FCA meeting
चंबा, ( विनोद ): डीसी मुकेश रेपसवाल ने जिले में चल रहे एफसीए अनुमति मामलों की समीक्षा की और प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। Chamba FCA meeting में शिक्षा विभाग को स्कूलों के भवन निर्माण से संबन्धित एफआरए मामलों का जल्द निर्माण करने निर्देश दिए।
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जिले में चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के तहत एफसीए (Forest Conservation Act) अनुमति मामलों की प्रक्रिया तेज करने और सभी संबंधित विभागों को समन्वय आधारित गतिविधियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Forest Rights Act के मामले तैयार करें
उन्होंने जिला स्तर पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि परियोजनाओं की विभागीय प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद मामलों को राज्य नोडल अधिकारी को समयबद्ध प्रेषित करना जरूरी है और अधिकारियों को लगातार संपर्क बनाए रखना चाहिए। उपायुक्त ने शिक्षण संस्थानों के भवन निर्माण के लिए उपनिदेशक उच्च शिक्षा और प्रारंभिक शिक्षा को एफआरए (Forest Rights Act) अनुमति मामले तैयार करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : जिला की तबाही को लेकर एनएचपीसी पर निशाना साधा।
एफसीए के 113 मामले लंबित
बैठक में उन्होंने चंबा वन वृत के तहत लगभग 133 FCA permission मामलों और परिवेश-1 व परिवेश-2 पर अपलोड की गई परियोजनाओं की समीक्षा की तथा सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक की अगली बार समीक्षा के दौरान उस विभाग व अधिकारी की जबावदेही भी तलबी होगी जिनकी सुस्त कार्यशैली इस काम में देरी की वजह पाई जाएगी।
ये भी पढ़ें : हिमाचल के इन जिला को नशा मुक्त बनाने की मुहिम तेज।
बैठक में ये मौजूद रहे
बैठक में वन मंडल अधिकारी कृतज्ञ कुमार,रजनीश महाजन, जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह, अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार, कुमुद उपाध्याय, नरेंद्र चौधरी, जोगिंदर कुमार और जिला युवा खेल अधिकारी रूपेश कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।