×
4:16 am, Saturday, 25 October 2025

चंबा में सड़क परियोजनाएं निर्माण को जल्द 554 करोड़ रुपए की स्वीकृत होंगी: सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज

Chamba जिला में Disha Meeting 2025 के दौरान सांसद राजीव भारद्वाज और अधिकारी बैठक में

Chamba Disha meeting 2025

हिमाचल का आकांक्षी जिला चंबा में केंद्र सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं और विकास परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा को राजीव भारद्वाज लोकसभा सांसद चंबा ने दिशा बैठक की अध्यक्षता की।

Chamba जिला में Disha Meeting 2025 में विभिन्न विभागों के अधिकारी भाग लेते हुए

चंबा, ( विनोद ): जिला विकास समिति बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय चंबा के बचत भवन में हुआ। बैठक में राजीव भारद्वाज, लोकसभा सांसद चंबा ने विभिन्न विभागों के मौजूद अधिकारियों से केंद्र सरकारी की योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की।

Chamba जिला में Disha Meeting 2025 के दौरान सांसद राजीव भारद्वाज बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

MP Rajeev Bhardwaj ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY-IV) के अंतर्गत 65 बस्तियों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए 554 करोड़ रुपए की डीपीआर मंत्रालय को स्वीकृति हेतु भेजी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति दिलवाई जाएगी।

विकास कार्यों की प्रगति पर जोर

Chamba Disha meeting 2025 की अध्यक्षता करते हुए सांसद ने कहा कि आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम (Aspirational District Programme) के तहत केंद्र सरकार चंबा जिले के समग्र विकास के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों के समन्वित प्रयासों की सराहना भी की।

ये भी पढ़ें : चार सरकारी कर्मचारियों पर गिरी गाज!

विधायकों ने रखी क्षेत्रीय मांगें

Chamba Disha meeting 2025 की बैठक में चंबा विधायक नीरज नैय्यर, भरमौर-पांगी विधायक डॉ. जनक राज और डल्हौजी विधायक डीएस ठाकुर उपस्थित रहे। नीरज नैय्यर ने चंबा में पासपोर्ट कार्यालय खोलने, आपदा प्रभावित लोगों को भूमि उपलब्ध करवाने हेतु वन अधिकार अधिनियम में संशोधन और विशेष राहत पैकेज शीघ्र जारी करने की मांग रखी। डॉ. जनक राज ने जनजातीय क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति मजबूत करने पर जोर दिया। डीएस ठाकुर ने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में सड़क नेटवर्क और बिजली आपूर्ति सुदृढ़ करने का आग्रह किया।

ये भी पढ़ें : चंबा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता!

विभिन्न योजनाओं की समीक्षा:

Chamba Disha meeting 2025 बैठक में जिन महत्वपूर्ण विकास योजना पर चर्चा की गई उसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY), राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए, जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), समग्र शिक्षा अभियान (Samagra Shiksha), प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), मनरेगा (MGNREGA), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY), राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP)

About Author Information

vinod Kumar

Popular Post

चंबा में सड़क परियोजनाएं निर्माण को जल्द 554 करोड़ रुपए की स्वीकृत होंगी: सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज

चंबा में सड़क परियोजनाएं निर्माण को जल्द 554 करोड़ रुपए की स्वीकृत होंगी: सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज

Update Time : 09:04:10 pm, Friday, 24 October 2025

Chamba Disha meeting 2025

हिमाचल का आकांक्षी जिला चंबा में केंद्र सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं और विकास परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा को राजीव भारद्वाज लोकसभा सांसद चंबा ने दिशा बैठक की अध्यक्षता की।

Chamba जिला में Disha Meeting 2025 में विभिन्न विभागों के अधिकारी भाग लेते हुए

चंबा, ( विनोद ): जिला विकास समिति बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय चंबा के बचत भवन में हुआ। बैठक में राजीव भारद्वाज, लोकसभा सांसद चंबा ने विभिन्न विभागों के मौजूद अधिकारियों से केंद्र सरकारी की योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की।

Chamba जिला में Disha Meeting 2025 के दौरान सांसद राजीव भारद्वाज बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

MP Rajeev Bhardwaj ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY-IV) के अंतर्गत 65 बस्तियों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए 554 करोड़ रुपए की डीपीआर मंत्रालय को स्वीकृति हेतु भेजी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति दिलवाई जाएगी।

विकास कार्यों की प्रगति पर जोर

Chamba Disha meeting 2025 की अध्यक्षता करते हुए सांसद ने कहा कि आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम (Aspirational District Programme) के तहत केंद्र सरकार चंबा जिले के समग्र विकास के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों के समन्वित प्रयासों की सराहना भी की।

ये भी पढ़ें : चार सरकारी कर्मचारियों पर गिरी गाज!

विधायकों ने रखी क्षेत्रीय मांगें

Chamba Disha meeting 2025 की बैठक में चंबा विधायक नीरज नैय्यर, भरमौर-पांगी विधायक डॉ. जनक राज और डल्हौजी विधायक डीएस ठाकुर उपस्थित रहे। नीरज नैय्यर ने चंबा में पासपोर्ट कार्यालय खोलने, आपदा प्रभावित लोगों को भूमि उपलब्ध करवाने हेतु वन अधिकार अधिनियम में संशोधन और विशेष राहत पैकेज शीघ्र जारी करने की मांग रखी। डॉ. जनक राज ने जनजातीय क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति मजबूत करने पर जोर दिया। डीएस ठाकुर ने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में सड़क नेटवर्क और बिजली आपूर्ति सुदृढ़ करने का आग्रह किया।

ये भी पढ़ें : चंबा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता!

विभिन्न योजनाओं की समीक्षा:

Chamba Disha meeting 2025 बैठक में जिन महत्वपूर्ण विकास योजना पर चर्चा की गई उसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY), राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए, जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), समग्र शिक्षा अभियान (Samagra Shiksha), प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), मनरेगा (MGNREGA), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY), राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP)