जिला चंबा में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और बाल विकास से जुड़े जिला कार्यक्रमों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विस्तृत समीक्षा की। बैठक में किसानों के मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली पर भी चर्चा की गई।
Chamba DC Mukesh Repswal के निर्देश
चंबा, ( विनोद) : Chamba DC Mukesh Repswal की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बाल विकास, आधारभूत संरचना, वित्तीय समावेश और कौशल विकास से जुड़े इंडिकेटर्स की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में इस विभाग की सराहना हुई
बैठक में Chamba DC ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से प्रगतिशील जानकारी दृष्टिकोण (Progressive Information Approach) अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच और देखभाल के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निजी तौर पर सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित करने वाले किसानों और बागवानों की सूची उपलब्ध कराई जाए।
64,605 किसानों को Soil Health Card वितरित
बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि जिला में अब तक 64,605 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड (Soil Health Card) वितरित किए जा चुके हैं। उपायुक्त ने विकासखंड तीसा और पांगी के कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की और खंड विकास अधिकारी पांगी को इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या के कारण आवश्यक Online डाटा अपलोड जिला मुख्यालय चंबा से कराने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा के विकास में यह है सबसे बड़ा रोड़ा।
इसके अलावा, बैठक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, शिक्षा, बाल विकास और आधारभूत संरचना से संबंधित विभिन्न इंडिकेटर्स पर विस्तृत समीक्षा और दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में ये मौजूद रहे
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर, उपनिदेशक शिक्षा बलवीर सिंह, उपनिदेशक कृषि भूपेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण दिनेश कुमार और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।