Chamba Car accident news : पंजाब के श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल

painful : Chamba Car accident news

Chamba Car accident news : जालंधर से मणिमहेश यात्रा पर जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार एक्सीडेंट में 1 की मौत वह तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए।

बनीखेत, ( रणजीत ) : जानकारी के अनुसार जालंधर से मणिमहेश यात्रा को एक कार में सवार होकर जा रहे थे पंजाब निवासी चार युवक। कार बनीखेत से चंद किलोमीटर पीछे पहुंची तो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुखद दुर्घटना में चार युवकों में एक की मौत हो गई तो तीन घायल हुए। घायलों को सिविल अस्पताल डल्हौजी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया।

कार में सवार युवकों की पहचान राहुल, करण, संजय व संदीप के रूप में हुई है। राहुल,करन व संदीप जालंधर के फिल्लौर के रहने वाले तो संजय लुधियाना का रहने वाला है। यह सभी कार नंबर PB 37-J 1938 में सवार होकर मणिमहेश यात्रा(Manimahesh Yatra) को शनिवार तड़के निकले। उनकी कार जब पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर मौजूद बनीखेत पेट्रोल पंप के पास तालकट नामक जगह पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस स्थान पर कार सड़क से नीचे गिरी वहां पर सड़क किनारे क्रैश बैरियर नहीं था। जिस वजह से कार सीधे सड़क से नीचे लुढ़क गई।

ये भी पढ़ें : डीसी चंबा मणिमहेश गए, इस काम को देंगे अंजाम।

कार दुर्घटना बारे जैसे ही स्थानीय लोगों का पता चला तो वे घटना स्थल पर दौड़ आए और अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने में जुटे। पुलिस को कार दुर्घटना(car accident) की सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंची। इस दुखद हादसे में घायल संदीप कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार में सवार राहुल व करन रिश्ते में भाई तो संदीप व संजय दोस्त थे।

पुलिस कार हादसा की वजह जानने में जुट गई है। एसडीपीओ डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टि में कार दुर्घटना का कारण कार चालक को नींद आना पाया जा रहा है। दूसरी तरफ मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। घायलों के ब्यान दर्ज करने की प्रक्रिया अमल में लाई जारी तो साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवा कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें : पहला मणिमहेश स्नान जन्माष्टी को इतने बजे होगा।

Related Posts