chamba bjp news : हिमाचल का बजट भाजपा को सुहाया नहीं है। हिमाचल भाजपा कार्यकारिणी सदस्य ने इसे पूरी तरह से दिशाहिन व निराशापूर्ण बजट करार दिया। हिमाचल में बेरोजगारी के लिए कोई योजना का जिक्र नहीं होने की बात कही।
चंबा, ( विनोद ): प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य जय सिंह ने कहा कि हिमाचल का आकांक्षी जिला चंबा को बजट में पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया। बजट से कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है।
जिला चंबा की चंबा-चुवाड़ी, भरमौर-उतराला व चुराह-पांगी सुरंग निर्माण की जनता की मांग को बजट में शामिल करवाने में पूरी तरह से असफल रहे है। प्रदेश के बेरोजगारों की बात है तो कांग्रेस ने सत्ता पाने की खातिर प्रदेश के बेरोजगारों को हर वर्ष एक लाख नौकरियां देने का सब्जबाग दिखाया था लेकिन बजट में इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने की किसी प्रकार की बात शामिल नहीं है।
यही नहीं हिमाचल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने की खातिर प्रदेश की जनता के साथ 10 गारंटी पूरी करने का कांग्रेस ने वादा किया था लेकिन बजट में इन गारंटियों को लेकर कोई बात नहीं कही गई है। जय सिंह ने कहा कि हिमाचल सरकार ने अपने बजट में जिला चंबा को कोई भी तोहफा नहीं दिया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में दो मिल्क प्लांट(milk plant) स्थापित करने का जिक्र बजट में किया गया है जिसमें एक मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर के तो दूसरे प्रदेश उपमुख्यमंत्री के गृह जिला ऊना में खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि आउट सोर्स कर्मी अपने लिए स्थाई नीति मांग रहे हैं लेकिन उसका बजट में कोई जिक्र नहीं है। यही वजह है कि यह बजट पूरी तरह से लोगों को निराश करने वाला है।