Chamba Big News : हिमाचल के जिला चंबा में पुलिस की बड़ी कामयाबी सामने आई है। नशे के सौदागरों पर बड़ा वार करते हुए महज बीते 24 घंटों में चार युवाओं को चिट्टा तस्करी के आरोप में धरा है। पकड़े गए आरोपियों में तीन चंबा के तो एक पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला शामिल।
चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा के युवाओं का नशे के जाल में फांसने को फैलाने के लिए नशा तस्करों ने युवाओं को अपना माध्यम बनाया हुआ है। यही वजह है कि जिला चंबा में नशा तस्करी के दर्ज होने वाले मामलों में युवाओं की संख्या लगातार बढ़ती प्रतीत हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान चंबा पुलिस के SIU सैल ने चिट्टा तस्करी के दो अलग-अलग मामले पकड़े है। इस दोनों मामलों में कुल 24.39 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। नशा तस्करी के आरोप में जो चार लोग पकड़े है वे सभी युवा है।
पहला मामला
पुलिस के अनुसार पहला नशा तस्करी का पहला मामला वीरवार शाम को पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग के चनेड़ के पास उस वक्त पकड़ा जब पैट्रोलिंग के दौरान यह पुलिस टीम गश्त पर थी। रात करीब 8 बजकर 25 मिनट पर एक वाइक चनेड़ की तरफ से आई। पुलिस टीम ने वाइक को जांच के लिए रोका तो वाइक राईडर घबरा गया और उसने अपनी जेब से पॉलिथिन लिफाफा निकाल कर दूर फैंक दिया।

वाइक राईडर की संदिग्ध हरकत को भांपकर पुलिस ने तुरंत पॉलिथिन लिफाफे को उठाकर अपने कब्जे में लिया। जांच करने पर लिफाफे से 2 ग्राम 48 मिलीग्राम हिरोइन बरामद हुई। पुलिस ने वाइक पर सवार शिव कुमार पुत्र रवि निवासी मोहल्ला पक्काटाला शहर चंबा व संजय कुमार पुत्र चुमारू राम मोहल्ला भगोत शहर चंबा के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर बाइक कब्जे में ली है। चिट्टा तस्करी का दूसरा मामला शुक्रवार रात को SIU सैल ने उस समय दर्ज करने में कामयाबी पाई जब वह चंबा-जुम्हार रोड़ पर गश्त कर रही थी।


दूसरा मामला
बताया जाता है कि गश्त के दौरान रात करीब साढ़े 8 बजे चंबा-जुम्हार रोड़ पर एक आल्टो K-10 कार आई। पुलिस ने कार को जांच के लिए रोका। पुलिस कार्यवाही के दौरान 21 ग्राम 91 मिलीग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने गाड़ी में सवार कनवीर जिला फिरोजपुर पंजाब व मनोज उर्फ छिंदू निवासी गांव जंजला डाकघर रजेरा तहसील व जिला चंबा के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में दर्ज हुआ है। SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। उम्मीद है कि जल्द कुछ और मामल दर्ज होंगे।