×
2:54 am, Friday, 12 September 2025
आफत से मिली राहत

“Himachal Relief: खुला Chamba-Bharmour NH, लोगों ने जताई खुशी”

Small vehicles passing after opening of Chamba-Bharmour NH

Chamba-Bharmour NH हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से बंद पड़ा था। छोटे वाहनों के खुलने से भरमौर उपमंडल के लोगों ने राहत की सांस ली। राष्ट्रीय राजमार्ग-154ए (चंबा-भरमौर मार्ग) को खोलने में एनएच की टीम ने दिन-रात एक करके यह सफलता प्राप्त की।

चंबा, ( विनोद) : हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के एनएच विंग ने सड़क बहाली के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया।  17 मशीनों को लगातार काम में लगाया गया। सरकार ने इसकी विशेष जिम्मेदारी PWD Circle Bilaspur के superintending engineer जीत सिंह ठाकुर को सौंपी थी। इस जिम्मेवारी को इस अधिकारी ने चुनौती के तौर पर स्वीकारते हुए 9 दिनों के भीतर मार्ग को छोटे वाहनों के लिए सुचारू कर दिया।

“Himachal Relief: खुला Chamba-Bharmour NH, लोगों ने जताई खुशी”
NH officers and employees in a happy mood after the road is opened

इसके कोई दोराय नहीं है कि जिला चंबा से संबंध रखने वाले इस अधिकारी   इलाके की भौगोलिक परिस्थिति से भली-भांति परिचित हैं। यही वजह है कि उनके फिल्ड के अनुभव का पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग को खोलने का हिमाचल सरकार ने जिम्मा सौंपा उसे निभाने में वह पूरी तरह से खरा उतरे है। 

Chamba News

मणिमहेश यात्रा पर पड़ा गहरा असर

चंबा-भरमौर मार्ग बंद रहने से मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) बुरी तरह प्रभावित हुई। लगभग 15,000 श्रद्धालु भरमौर में फंस गए और उन्हें अपनी गाड़ियां भरमौर में छोड़कर पैदल चंबा तक पहुंचना पड़ा। हालात गंभीर होने पर सेना और वायुसेना को रेस्क्यू अभियान चलाना पड़ा।

  • वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टरों से 524 श्रद्धालु निकाले गए।

  • एमआई-17 हेलीकॉप्टर से 400 श्रद्धालुओं को चंबा लाया गया।

  • कुल मिलाकर 1160 श्रद्धालुओं को विमान सेवा ( airlift ) से सुरक्षित निकाला गया।

ये भी पढ़ें : यह सड़क खतरे से खाली नहीं।

भरमौर में गहराया था संकट

सड़क बंद होने से भरमौर में रसोई गैस और सब्जियों जैसी जरूरी वस्तुओं का संकट गहराने लगा था। स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब मार्ग खुलने के बाद न केवल राहत सामग्री की आपूर्ति सामान्य होगी, बल्कि क्षेत्र का जनजीवन भी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : हर्ष महाजन ने हिमाचल सरकार पर जड़े आरोप।

About Author Information

vinod Kumar

Himachal News -चंबा में Jairam Thakur का Big Attack, कांग्रेस पर गंभीर आरोप

आफत से मिली राहत

“Himachal Relief: खुला Chamba-Bharmour NH, लोगों ने जताई खुशी”

Update Time : 08:15:10 pm, Monday, 8 September 2025

Chamba-Bharmour NH हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से बंद पड़ा था। छोटे वाहनों के खुलने से भरमौर उपमंडल के लोगों ने राहत की सांस ली। राष्ट्रीय राजमार्ग-154ए (चंबा-भरमौर मार्ग) को खोलने में एनएच की टीम ने दिन-रात एक करके यह सफलता प्राप्त की।

चंबा, ( विनोद) : हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के एनएच विंग ने सड़क बहाली के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया।  17 मशीनों को लगातार काम में लगाया गया। सरकार ने इसकी विशेष जिम्मेदारी PWD Circle Bilaspur के superintending engineer जीत सिंह ठाकुर को सौंपी थी। इस जिम्मेवारी को इस अधिकारी ने चुनौती के तौर पर स्वीकारते हुए 9 दिनों के भीतर मार्ग को छोटे वाहनों के लिए सुचारू कर दिया।

“Himachal Relief: खुला Chamba-Bharmour NH, लोगों ने जताई खुशी”
NH officers and employees in a happy mood after the road is opened

इसके कोई दोराय नहीं है कि जिला चंबा से संबंध रखने वाले इस अधिकारी   इलाके की भौगोलिक परिस्थिति से भली-भांति परिचित हैं। यही वजह है कि उनके फिल्ड के अनुभव का पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग को खोलने का हिमाचल सरकार ने जिम्मा सौंपा उसे निभाने में वह पूरी तरह से खरा उतरे है। 

Chamba News

मणिमहेश यात्रा पर पड़ा गहरा असर

चंबा-भरमौर मार्ग बंद रहने से मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) बुरी तरह प्रभावित हुई। लगभग 15,000 श्रद्धालु भरमौर में फंस गए और उन्हें अपनी गाड़ियां भरमौर में छोड़कर पैदल चंबा तक पहुंचना पड़ा। हालात गंभीर होने पर सेना और वायुसेना को रेस्क्यू अभियान चलाना पड़ा।

  • वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टरों से 524 श्रद्धालु निकाले गए।

  • एमआई-17 हेलीकॉप्टर से 400 श्रद्धालुओं को चंबा लाया गया।

  • कुल मिलाकर 1160 श्रद्धालुओं को विमान सेवा ( airlift ) से सुरक्षित निकाला गया।

ये भी पढ़ें : यह सड़क खतरे से खाली नहीं।

भरमौर में गहराया था संकट

सड़क बंद होने से भरमौर में रसोई गैस और सब्जियों जैसी जरूरी वस्तुओं का संकट गहराने लगा था। स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब मार्ग खुलने के बाद न केवल राहत सामग्री की आपूर्ति सामान्य होगी, बल्कि क्षेत्र का जनजीवन भी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : हर्ष महाजन ने हिमाचल सरकार पर जड़े आरोप।