×
2:54 am, Friday, 12 September 2025
खतरे के बीच काम

Chamba News – भारी बारिश और भूस्खलन से चंबा-भरमौर हाईवे फिर अवरुद्ध

Vehicles stranded on Chamba-Bharmaur road

चंबा-भरमौर हाईवे अपडेट ( Chamba-Bharmaur Road Update) के मुताबिक जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल भरमौर का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क बहाल होने का इंतजार लगातार लंबा होता जा रहा है। बीते दो सप्ताह से अधिक समय से बंद पड़ा चंबा–भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-154A) शनिवार को खुलने के करीब था, लेकिन मौसम की मार ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।

भरमौर, ( चंबा) : शनिवार दोपहर तक एनएच टीम ने Chamba-Bharmaur Highway का अधिकतर भाग पर आवाजाही बहाल कर दी  तो ऐसा लगा कि अब दो-चार दिनों में भरमौर उपमंडल फिर शेष विश्व के साथ सड़क सुविधा से जुड़ जएगा लेकिन शाम को हुई मूसलधार बारिश और भारी भूस्खलन ने हालात फिर बिगाड़ कर लोगों को निराश कर दिया।

alert : Chamba-Bharmaur road Update - भारी बारिश से NH-154A सड़क बंद, मुश्किलें बढ़ीं

बारिश से फिर ढहा पहाड़, बहाली पर संकट

शनिवार शाम बत्ते दी हट्टी, कालीधार और धरवाला में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ। पूरी रात चट्टानें और मलबा गिरते रहे, जिससे जिन हिस्सों को खोला जा चुका था वहां भी यातायात फिर से रुक गया। हाल ही की प्राकृतिक आपदा में इस हाईवे के कई हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। कुछ जगह तो रावी नदी ने सड़क निगल ली थी। विभाग ने अस्थायी मार्ग बनाकर रास्ता तैयार किया था, लेकिन लगातार बारिश और ढहते पहाड़ बार-बार बहाली कार्य में बाधा डाल रहे हैं।

Chamba News

ये भी पढ़ी: मणिमहेश यात्रियों को पहली बार यह सुविधा मिली।

दिन-रात जुटी टीम, जान जोखिम में बहाली कार्य

सरकार ने इस कार्य के लिए विशेष तौर पर लोक निर्माण(PWD) सर्कल बिलासपुर के SE जीत सिंह ठाकुर को तैनात किया है। वे अपनी टीम के साथ हर दिन 15-16 घंटे काम करके हाईवे को खोलने में जुटे हैं। अंधेरे, बारिश और गिरते पत्थरों के बीच जान जोखिम में डालकर सड़क बहाल करने का जज्बा काबिले-तारीफ है।

alert : Chamba-Bharmaur road Update - भारी बारिश से NH-154A सड़क बंद, मुश्किलें बढ़ीं
Vehicles stopped due to heavy landslide on Chamba-Bharmaur road

मौसम बना सबसे बड़ी चुनौती

ये भी पढ़ें : चंबा को कितना नुक्सान?

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अगर मौसम( weather ) साथ दे तो चंबा-भरमौर रोड़ पर जल्द ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकती है। लेकिन बार-बार बिगड़े मौसम का मिजाज इस मार्ग की अग्नि परीक्षा ले रहा है और भरमौर की जनता को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। उधर लोग विभाग के इन प्रयासों की जमकर सराहने कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह पहला मौका है जब किसी मार्ग को खुलवाने के लिए रात को भी काम किया जा रहा है।

 

About Author Information

vinod Kumar

Himachal News -चंबा में Jairam Thakur का Big Attack, कांग्रेस पर गंभीर आरोप

खतरे के बीच काम

Chamba News – भारी बारिश और भूस्खलन से चंबा-भरमौर हाईवे फिर अवरुद्ध

Update Time : 08:58:21 pm, Sunday, 7 September 2025

चंबा-भरमौर हाईवे अपडेट ( Chamba-Bharmaur Road Update) के मुताबिक जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल भरमौर का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क बहाल होने का इंतजार लगातार लंबा होता जा रहा है। बीते दो सप्ताह से अधिक समय से बंद पड़ा चंबा–भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-154A) शनिवार को खुलने के करीब था, लेकिन मौसम की मार ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।

भरमौर, ( चंबा) : शनिवार दोपहर तक एनएच टीम ने Chamba-Bharmaur Highway का अधिकतर भाग पर आवाजाही बहाल कर दी  तो ऐसा लगा कि अब दो-चार दिनों में भरमौर उपमंडल फिर शेष विश्व के साथ सड़क सुविधा से जुड़ जएगा लेकिन शाम को हुई मूसलधार बारिश और भारी भूस्खलन ने हालात फिर बिगाड़ कर लोगों को निराश कर दिया।

alert : Chamba-Bharmaur road Update - भारी बारिश से NH-154A सड़क बंद, मुश्किलें बढ़ीं

बारिश से फिर ढहा पहाड़, बहाली पर संकट

शनिवार शाम बत्ते दी हट्टी, कालीधार और धरवाला में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ। पूरी रात चट्टानें और मलबा गिरते रहे, जिससे जिन हिस्सों को खोला जा चुका था वहां भी यातायात फिर से रुक गया। हाल ही की प्राकृतिक आपदा में इस हाईवे के कई हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। कुछ जगह तो रावी नदी ने सड़क निगल ली थी। विभाग ने अस्थायी मार्ग बनाकर रास्ता तैयार किया था, लेकिन लगातार बारिश और ढहते पहाड़ बार-बार बहाली कार्य में बाधा डाल रहे हैं।

Chamba News

ये भी पढ़ी: मणिमहेश यात्रियों को पहली बार यह सुविधा मिली।

दिन-रात जुटी टीम, जान जोखिम में बहाली कार्य

सरकार ने इस कार्य के लिए विशेष तौर पर लोक निर्माण(PWD) सर्कल बिलासपुर के SE जीत सिंह ठाकुर को तैनात किया है। वे अपनी टीम के साथ हर दिन 15-16 घंटे काम करके हाईवे को खोलने में जुटे हैं। अंधेरे, बारिश और गिरते पत्थरों के बीच जान जोखिम में डालकर सड़क बहाल करने का जज्बा काबिले-तारीफ है।

alert : Chamba-Bharmaur road Update - भारी बारिश से NH-154A सड़क बंद, मुश्किलें बढ़ीं
Vehicles stopped due to heavy landslide on Chamba-Bharmaur road

मौसम बना सबसे बड़ी चुनौती

ये भी पढ़ें : चंबा को कितना नुक्सान?

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अगर मौसम( weather ) साथ दे तो चंबा-भरमौर रोड़ पर जल्द ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकती है। लेकिन बार-बार बिगड़े मौसम का मिजाज इस मार्ग की अग्नि परीक्षा ले रहा है और भरमौर की जनता को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। उधर लोग विभाग के इन प्रयासों की जमकर सराहने कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह पहला मौका है जब किसी मार्ग को खुलवाने के लिए रात को भी काम किया जा रहा है।