Challenge situation in Pangi valley : पांगी घाटी में भारी हिमपात होने से वहां का जनजीवन प्रभावित हुआ है। पांगी घाटी मुख्यालय के साथ गांवों को जोड़ने वाली 35 सड़कों पर बर्फ जम गई है। PWD सड़कों पर जमी बर्फ को हटाने में जुट गया है।
चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल की जनजातीय पांगी घाटी में भारी हिमपात से एक बार फिर विकट स्थिति पैदा हो गई है। घाटी की 35 सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है जिस वजह से पांगी में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प पड़ गई है। इस स्थिति में पांगी के लोग कठिन परिस्थिति का सामना करने को मजबूर है।
दो दिन तक पांगी घाटी में बर्फबारी का दौर जारी रहा जिस वजह से पांगी के लिए Challenge situation बनी और लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे लेकिन रविवार को weather साफ होने से लोगों ने राहत की सांस ली। दूसरी तरफ भारी हिमपात ( heavy snow ) से प्रभावित हुए पांगी के जनजीवन को फिर से पटरी पर लाने को पांगी प्रशासन ने कमर कस ली है।
Pangi valley की सभी सड़कों पर बर्फ जमी होने की वजह से वहां की यातायात(traffic) व्यवस्था बाधित हो चुकी है जिसे फिर से सुचारू बनाने को लोक निर्माण मंडल पांगी ने चार मशीनों की तैनाती कर दी है, जिसमें 3 जेसीबी मशीनों के अलावा 2 करोड़ से खरीदा स्नो ब्लोअर भी शामिल है जो सड़कों पर जमी बर्फ को हटाने में जुट गया है।
ये भी पढ़ें : चंबा में रिश्वतखोरी के आरोप में एक कर्मचारी गिरफ्तार।
अब तक इतना नुक्सान हुआ
बर्फबारी से पांगी में लोक निर्माण विभाग को अब तक 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ में डेढ़ फुट तो चसक-भटोरी में 2 फुट के करीब बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। परिणाम स्वरूप पांगी की सभी 35 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई है। लोक निर्माण मंडल पांगी के अधिशासी अभियंता रवि का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक Season साफ रहता है तो कई सड़कों को फिर से वाहनों की आवाहाजी शुरू हो सकती है।