CCTV System Fail in Salooni Chowk : हिमाचल का संवेदनशील सलूणी चौक इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर यहां लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए है। ऐसे में लोग इस पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे है। लोगों का कहना है कि ऐसे में अपराधी कभी भी इस कमी का फायदा उठा सकते हैं।
सलूणी, ( ब्यूरो ) : सलूणी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर सलूणी चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इन कैमरों को लगाने के बाद यह दावे किए गए कि अब इस चौक से गुजरने वाला हर व्यक्ति पुलिस की नजर में रहेगा। आधुनिकता के दौर में इस प्रकार की व्यवस्था को सुरक्षा के मद्देनजर बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
लेकिन अफसोस कि बात है कि लंबे समय से यह security system बंद पड़ा हुआ है और विभाग इनकी सुध नहीं ले रहा। लोगों का कहना है कि सलूणी चौक जिला चंबा के डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के सलूणी उपमंडल का मुख्य चौक है। जहां से हर दिन हजारों वाहन गुजरते है। जिन पर नजर रखने के लिए यह कैमरे लगाए गए थे।
लोगों का कहना है कि जिस उद्देश्य से यह कैमरे लगाए गए थे उन पर यह खरे नहीं उतर पा रहे है, क्योंकि यह CCTV कैमरा इन दिनों खराब पड़ा हुआ है। सलूणी की बात करे तो यह Jammu के डोडा जिला के साथ सटा हुआ है तो साथ ही अपराध की दृष्टि से यह क्षेत्र बेहद संवेदनशील माना जाता है। इन तमाम परिस्थितियों के बीच इन सीसीटीवी कैमरों का खराब पड़ा होना बेहद चिंताजनक बात है।
ये भी पढ़ें : धीरज नरयाल दूसरी बार निर्विरोध भाजपा जिलाध्यक्ष चुने गए।
Salooni Chowk विकास खंड सलूणी की 30 पंचायतों का केंद्र भी है जहां से होकर लोग चुराह, चंबा व पठानकोट का रुख करते है। खराब होने की वजह से यहां स्थापित सीसीटीवी कैमरे अब काम नहीं कर रहे हैं। पुलिस की हर जगह मौजूदगी तो संभव नहीं है लेकिन आधुनिक उपकरण से पुलिस महत्वपूर्ण स्थानों पर नजर बनाए रखती है। लोगों ने खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को ठीक करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें : विजिलेंस ने कर्मचारी को 18 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।