चंबा में चाइल्ड लाईन ने गुड टच, बैड टच में अंतर बताया

Caring : Chamba Initiative on Child Line told toll free 1098

Chamba Initiative on Child Line : चंबा के बच्चों को गुडटच व बेडटच व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही चाइल्ड लाईन संस्था ने झूलाड़ा में जागरूकता शिविर आयोजित किया। इसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियों दी गई।

चंबा, ( रेखा शर्मा ):  चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा द्वारा झूलाड़ा के हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं व केंद्र के स्टाफ ने भाग लिया। इसमें चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी गई तो साथ ही बच्चों से संबंधित विभिन्न कानूनों के बारे में भी बताया गया।

चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक कपिल शर्मा ने अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम,शोषित,  अति निर्धन, बाल विवाह से ग्रसित, बाल-मजदूरी से ग्रसित, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों के मदद के लिए यह संस्था 24 घंटे सक्रिय रहती है। उन्होंने कहा कि जिला चंबा के अब तक यह संस्था कई बच्चों की मदद करने में सफल रही है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को गुडटच व बैडटच के बारे में भी जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि आज का दौर मोबाइल का दौर माना जाता है और इंटरनेट व विभिन्न social media का प्रचलन बढ़ रहा है विशेषकर नाबालिक बच्चों में उनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ रही है कि कई बच्चे इसका शिकार हो रहे है। अपराध के प्रति आकर्षण बढ़ने लगा है तो साथ ही अभद्र भाषा के साथ आपत्तिजनक कंटेंट पर सोशल मीडिया के माध्यम से परोसा जा रहा है।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के 2 दुकानें सील एक को नोटिस थमाया !

उन्होंने कहा कि ऐसे में सभी अभिभावको को चाहिए कि वे अपने बच्चों को सोशल मीडिया के लाभ एवं हानियों के बारे में जानकारी दे। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से आज उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है।

कार्यक्रम में सी. एच. ओ. काजल कुमारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुकेश कुमारी, आशा कार्यकर्ता दर्शना, हितो देवी, रजनी, हेल्थ एंबेसडर यशपाल एवं सीमा सहित ग्राम पंचायत कुठेड़ के उप-प्रधान भीखम जी व स्वयं सहायता समूह की प्रधान शकुंतला देवी ने सक्रिय रूप से भाग लिया।