CM Sukhu foundation stone : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू गगरेट विधानसभा क्षेत्र के भंजाल में 5 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास करेंगे। मत्स्य पालन विभाग के अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र दियोली की आधारशिला भी रखेंगे।
ऊना, ( ब्यूरो ) : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर बुधवार को उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने भंजाल का दौरा कर वहां व्यवस्थाओं को जांचा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम हिमाचल(CM Himachal) के दौरे बारे जानकारी देते हुए जतिन लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब भंजाल पहुंचेंगे।
इस दौरे में मुख्यमंत्री विकास परियोजनाओ के नींव पत्थर(foundation stone) रखने के उपरांत 5 बजे शिमला(Shimla) को प्रस्थान करेंगे। बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अघलौर में 10 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास भी किया है। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में पेखूबेला में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड(HPPCL) की 32 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना(energy project) का लोकार्पण(Inauguration) किया है।
पेखूबेला के बाद अब भंजाल और अघलौर सौर ऊर्जा परियोजनाओं के पूर्ण होने पर जहां ऊना जिला...
Continue reading