×
10:43 am, Wednesday, 2 April 2025

चंबा-जोत मार्ग पर जली कार में जला बीएसएफ जवान जिंदा पकड़ा, पुलिस जल्द खुलासा करेगी

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। चंबा-जोत मार्ग पर जली कार में मरा बीएसएफ जवान जिंदा पकड़ा गया है। चंबा पुलिस ने एक रहस्यमयी गुत्थी को इस कदर सुझाया कि हर कोई हैरान हुआ। उधर बीएसएफ जवान को चंबा पुलिस पकड़ कर ले आई है जिसे शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। इस पूरे मामले का पुलिस जल्द खुलासा करेगी।

 

सूत्रों के अनुसार चंबा पुलिस ने मृतक बीएसएफ जवान को जिंदा बैंगलोर में दबौचा और उसे वीरवार को चंबा लेकर आई। 29 जून को चंबा-जोत मार्ग पर एक कार आग की लपटों में घिरी पाई गई। कार की पहचान उसके नंबर से हुई तो साथ ही प्रथम दृष्टि में इस घटना में कार मालिक बीएसएफ जवान जो कि कांगड़ा निवासी बताया गया की मौत होने की बात कही गई।

 

उक्त जवान को मरा जान उसके घरवालों ने उसके अंतिम संस्कार से जुड़े धार्मिक परंपरा को विधिवत रुप से अंजाम दिया। चंबा पुलिस ने भी बीएसएफ को इस घटना बारे में सूचित किया था। लेकिन हालातों को मद्देनजर रखते हुए चंबा पुलिस गुपचुप तरीके से इस मामले की जांच में जुटी रही। पुलिस की इस गुप्त जांच के बारे में बीएसएफ जवान व उसके घरवालों को भनक तक नहीं लगी।

 

ये भी पढ़ें: चंबा-जोत मार्ग पर चलती कार में लगी आग,बीएसएफ जवान जला।

 

यही वजह रही कि चंबा पुलिस का शक वास्तविकता में उस वक्त बदल गया जब बीएसएफ के जिंदा होने और बैंगलोर में होने की पुष्टि हुई। चंबा पुलिस की टीम ने बैंगलोर जाकर उक्त जवान को धर दबौचा और उसे चंबा पहुंचाया। चंबा पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि जो कार में जला था वह क्या था और यह पूरा ड्रामा किस लिए और किसके इशारे पर रचा गया। पुलिस इस इस बात का भी पता लगाने में जुट गई है कि इस साजिश में बीएसएफ जवान के अलावा और कौन-कौन शामिल है।

 

ये भी पढ़ें: राज्यपाल चंबा दौरे पर आ रहें, इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा-जोत मार्ग पर जली कार में जला बीएसएफ जवान जिंदा पकड़ा, पुलिस जल्द खुलासा करेगी

Update Time : 08:41:47 pm, Thursday, 20 July 2023
चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। चंबा-जोत मार्ग पर जली कार में मरा बीएसएफ जवान जिंदा पकड़ा गया है। चंबा पुलिस ने एक रहस्यमयी गुत्थी को इस कदर सुझाया कि हर कोई हैरान हुआ। उधर बीएसएफ जवान को चंबा पुलिस पकड़ कर ले आई है जिसे शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। इस पूरे मामले का पुलिस जल्द खुलासा करेगी।

 

सूत्रों के अनुसार चंबा पुलिस ने मृतक बीएसएफ जवान को जिंदा बैंगलोर में दबौचा और उसे वीरवार को चंबा लेकर आई। 29 जून को चंबा-जोत मार्ग पर एक कार आग की लपटों में घिरी पाई गई। कार की पहचान उसके नंबर से हुई तो साथ ही प्रथम दृष्टि में इस घटना में कार मालिक बीएसएफ जवान जो कि कांगड़ा निवासी बताया गया की मौत होने की बात कही गई।

 

उक्त जवान को मरा जान उसके घरवालों ने उसके अंतिम संस्कार से जुड़े धार्मिक परंपरा को विधिवत रुप से अंजाम दिया। चंबा पुलिस ने भी बीएसएफ को इस घटना बारे में सूचित किया था। लेकिन हालातों को मद्देनजर रखते हुए चंबा पुलिस गुपचुप तरीके से इस मामले की जांच में जुटी रही। पुलिस की इस गुप्त जांच के बारे में बीएसएफ जवान व उसके घरवालों को भनक तक नहीं लगी।

 

ये भी पढ़ें: चंबा-जोत मार्ग पर चलती कार में लगी आग,बीएसएफ जवान जला।

 

यही वजह रही कि चंबा पुलिस का शक वास्तविकता में उस वक्त बदल गया जब बीएसएफ के जिंदा होने और बैंगलोर में होने की पुष्टि हुई। चंबा पुलिस की टीम ने बैंगलोर जाकर उक्त जवान को धर दबौचा और उसे चंबा पहुंचाया। चंबा पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि जो कार में जला था वह क्या था और यह पूरा ड्रामा किस लिए और किसके इशारे पर रचा गया। पुलिस इस इस बात का भी पता लगाने में जुट गई है कि इस साजिश में बीएसएफ जवान के अलावा और कौन-कौन शामिल है।

 

ये भी पढ़ें: राज्यपाल चंबा दौरे पर आ रहें, इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।