×
9:19 pm, Tuesday, 22 April 2025

Breaking News Chamba : चंबा में लाखों की चोरी, घर में घुस कर हाथ साफ किया

Cartoon

Breaking News Chamba : चंबा में लाखों रुपए की चोरी का मामला दर्ज हुआ है। चोर ने लाखों के स्वर्ण आभूषणों सहित हजारों की नकदी पर हाथ साफ किया। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर चोरी के आरोप में एक धरा गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी।

चंबा, ( विनोद ) : मामला पुलिस सदर थाना चंबा के मोहल्ला बनगोटू का है। यहां के निवासी वरूण सोनी पुत्र राजेंद्र कुमार ने 8 फरवरी को पुलिस थाना चंबा में शिकायत दर्ज करवाई कि जब उनका पूरा परिवार 9 जनवरी को चंडीगढ़ गए हुए थे तो चोर ने उनके घर में घूस कर करीब 5 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण चोरी कर दिए तो साथ ही 50 हजार रुपए की नगदी भी उड़ा ली।

Breaking News Chamba : police nab Thief in Rs 5 Lakh Robbery

शिकायतकर्ता ने बताया कि चंडीगढ़ से जब वह अपने चंबा स्थित घर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि उनके घर के ऊपरी मंजिल की लाइट जली हुई थी और घर भीतर से बंद था। जब घर की खिड़कियों को जांचा तो एक खिड़की खुली थी जिसके माध्यम से वरुण घर में घुसा और भीतर से बंद दरवाजा खोला। शंका होने पर घर को जांचा तो घर के कमरों में सामान बिखरा पड़ा था लेकिन कुछ भी चोरी नहीं हुआ था। 

परिवारजनों के उस समय होश उड़ गए जब उन्होंने घर में मौजूद वाले स्थान का रुख किया। वहां रखी उनकी माता की सोने की दो चुडिया (gold bangle), 4 लेडीज रिंग, 1 पुरुष अंगुठी व पास बुक के बीच रखी 50 हजार रुपए की राशि गायब पाई। वरुण ने पुलिस सदर थाना पहुंच कर पुलिस को चोरी की वारदात के बारे में जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए तुरंत जांच प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने पूछताछ के लिए चंबा शहर के ओबड़ी मोहल्ला के अक्षय को बुलाया। पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर शंका के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करने की बात को स्वीकारा है। चोरी के आरोप में धरे गए अक्षय को पुलिस ने सोमवार को अदालत के समक्ष पेश किया

ये भी पढ़ें : जिला चंबा की युवती ने यह खोफनाक कदम उठाया।

अदालत ने आरोपी को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी हुई आभूषणों व नकदी की बरामदगी के लिए पुलिस प्रयासरत है। पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर लोग जमकर तारीफ कर रहे है। 

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में जमीन के लिए रिश्तों का खून।

About Author Information

vinod Kumar

BJP MP big statement : बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले इसलिए हल्ला मचा रही

Breaking News Chamba : चंबा में लाखों की चोरी, घर में घुस कर हाथ साफ किया

Update Time : 09:08:09 am, Tuesday, 11 February 2025

Breaking News Chamba : चंबा में लाखों रुपए की चोरी का मामला दर्ज हुआ है। चोर ने लाखों के स्वर्ण आभूषणों सहित हजारों की नकदी पर हाथ साफ किया। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर चोरी के आरोप में एक धरा गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी।

चंबा, ( विनोद ) : मामला पुलिस सदर थाना चंबा के मोहल्ला बनगोटू का है। यहां के निवासी वरूण सोनी पुत्र राजेंद्र कुमार ने 8 फरवरी को पुलिस थाना चंबा में शिकायत दर्ज करवाई कि जब उनका पूरा परिवार 9 जनवरी को चंडीगढ़ गए हुए थे तो चोर ने उनके घर में घूस कर करीब 5 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण चोरी कर दिए तो साथ ही 50 हजार रुपए की नगदी भी उड़ा ली।

Breaking News Chamba : police nab Thief in Rs 5 Lakh Robbery

शिकायतकर्ता ने बताया कि चंडीगढ़ से जब वह अपने चंबा स्थित घर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि उनके घर के ऊपरी मंजिल की लाइट जली हुई थी और घर भीतर से बंद था। जब घर की खिड़कियों को जांचा तो एक खिड़की खुली थी जिसके माध्यम से वरुण घर में घुसा और भीतर से बंद दरवाजा खोला। शंका होने पर घर को जांचा तो घर के कमरों में सामान बिखरा पड़ा था लेकिन कुछ भी चोरी नहीं हुआ था। 

परिवारजनों के उस समय होश उड़ गए जब उन्होंने घर में मौजूद वाले स्थान का रुख किया। वहां रखी उनकी माता की सोने की दो चुडिया (gold bangle), 4 लेडीज रिंग, 1 पुरुष अंगुठी व पास बुक के बीच रखी 50 हजार रुपए की राशि गायब पाई। वरुण ने पुलिस सदर थाना पहुंच कर पुलिस को चोरी की वारदात के बारे में जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए तुरंत जांच प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने पूछताछ के लिए चंबा शहर के ओबड़ी मोहल्ला के अक्षय को बुलाया। पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर शंका के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करने की बात को स्वीकारा है। चोरी के आरोप में धरे गए अक्षय को पुलिस ने सोमवार को अदालत के समक्ष पेश किया

ये भी पढ़ें : जिला चंबा की युवती ने यह खोफनाक कदम उठाया।

अदालत ने आरोपी को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी हुई आभूषणों व नकदी की बरामदगी के लिए पुलिस प्रयासरत है। पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर लोग जमकर तारीफ कर रहे है। 

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में जमीन के लिए रिश्तों का खून।