BJP’s wins hp : बीजेपी ने सीएम सुक्खू से त्याग पत्र मांगा। नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने हर्ष महाजन को जीत की बधाई दी तो साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र मांगा।
शिमला, (ब्यूरो) : जयराम ठाकुर ने हर्ष महाजन को जीत पर बधाई देते हुए कहा कि उनके राजनैतिक अनुभव का राज्य सभा को भरपूर लाभ मिलेगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हर्ष महाजन के रूप में राज्य सभा में हिमाचल के हितों की प्रभावी ढंग से पैरवी होगी जिसका हिमाचल को भरपूर लाभ मिलेगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) की लोकप्रियता की जीत है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की जीत है तो साथ ही पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि इस जीत से हिमाचल का प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता खुश है।
पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों का विश्वास खोया है उसे देखते हुए उन्हें अब मुख्यमंत्री के पद से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल से बाहर के व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाया जबकि भाजपा ने हिमाचल के नेता को ही प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा। जिसका परिणाम सबके सामने है।
ये भी पढ़ें : भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन राज्यसभा चुनाव जीते।
उधर हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में हिमाचल से राज्यसभा पर भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन की जीत का परिणाम घोषित होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और खूब आतिशबाजी की। शाम को ही लोग अपने-अपने क्षेत्र में मुख्य चौराहों में पहुंच गए और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की जीत का जश्न मनाया तथा एक-दूसरे को जीत की बधाई दी।