BJP MLA Hansraj POCSO Case
हिमाचल प्रदेश की राजनीति में बड़ा धमाका हुआ है। चुराह विधानसभा क्षेत्र से BJP विधायक डॉ. हंसराज के खिलाफ POCSO Act की धारा 6 के तहत महिला पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज हुआ है। यह कदम जिला न्यायालय चंबा में पीड़िता के 164 के तहत दर्ज बयान के बाद उठाया गया है।

चंबा, ( विनोद ) : शुक्रवार को हिमाचल के साथ जिला चंबा की राजनीति( Chamba Politics) में भूंचाल सी स्थिति पैदा हुई जब BJP MLA Hansraj POCSO Case में फंसते हुए नजर आए। जिला न्यायालय चंबा में पीड़िता के 164 के तहत दर्ज बयान के बाद पुलिस ने जो कार्रवाई अमल में लाई उसने भाजपा को एक बड़ा झटका देने का काम किया है। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद से विधायक डॉ. हंसराज के साथ संपर्क नहीं हो पा रहा है। अपने आप में यह पहला मौका है जब हिमाचल की राजनीति में किसी मौजूदा भाजपा विधायक के खिलाफ POCSO Act Section 6 जैसी गंभीर धारा के तहत केस दर्ज हुआ है।
🔴 क्या है मामला?
पीड़िता ने कोर्ट में पेश होकर दिए बयान में चुराह विधायक पर दुष्कर्म (rape) के गंभीर आरोप लगाए हैं। बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए मेडिकल जांच करवाई और पीड़िता के बयान को कोर्ट में पेश किया। इन बयानों के आधार पर महिला पुलिस थाना चंबा में FIR दर्ज की गई है। इस धारा के तहत दोष सिद्ध होने पर 20 साल तक की कठोर सजा का प्रावधान है।

⚖️ डॉ. हंसराज का राजनीतिक भविष्य संकट में
लगातार तीन बार BJP की टिकट पर चुराह से विधायक रह चुके डॉ. हंसराज का अब राजनीतिक करियर ( political career ) संकट में नजर आ रहा है। यह मामला राजनीतिक और कानूनी दोनों दृष्टियों से high profile case बन गया है। हालांकि अभी तक कोर्ट में यह आरोप साबित नहीं हुए हैं, लेकिन आने वाले दिन विधायक के लिए कठिन साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें : हिमाचल की राजनीति में खलबली मचाने वाला ब्यान।

📱 पहले भी लग चुके हैं आरोप
गौरतलब है कि इससे पहले भी बीते वर्ष Churah BJP MLA Dr Hansraj पर एक युवती ने अश्लील चैटिंग करने का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में वह अपने बयान से मुकर गई थी। हाल ही में एक बार फिर सोशल मीडिया पर पीड़िता ने उनके खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया, जो अब जाकर कानूनी रूप से FIR में तब्दील हो गए हैं।
🔍 पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मेडिकल जांच और कानूनी प्रक्रिया पूरी की। महिला पुलिस थाना चंबा में दर्ज यह केस अब हाईप्रोफाइल इन्वेस्टिगेशन के तहत आगे बढ़ेगा। अब पुलिस विधायक की गिरफ्तारी की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने की दिशा में कदम बढ़ाने जा रही है। इसके लिए वह विधायक की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल में चंबा के 400 नन्हें कलाकार मचा रहे धमाल।


Chamba Ki Awaj 








