Big Boost Dalhousie Parking : डल्हौजी में पार्किंग सुविधा की कमी जल्द दूर होगी। पर्यटन स्थल डल्हौजी में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 1 करोड़ 73 लाख रुपए की बहु मंजिला पार्किंग स्थल का आधारशिला रखी। विक्रमादित्य सिंह इन दिनों जिला चंबा के तीन विधानसभा क्षेत्रों के तीन दिवसीय दौरे पर है। पहले दिन डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा लिया।
चंबा, ( विनोद ): डल्हौजी विधानसभा के उपमंडल सलूणी में निर्माणाधीन मैड़ा-चखोतर सड़क का निरीक्षण किया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम पंचायत किहार के डांड में जनसभा में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल सरकार राज्य के सर्वांगीण व संतुलित विकास के लिए वचनबद्ध है।

सड़क शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को विशेष प्राथमिकता दी जा रही। दो वर्षों में करीब 1300 किलोमीटर नई सड़कें बनी। हिमाचल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के अंतर्गत 1200 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्यों को केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है इसके अलावा सलूणी उपमंडल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 में 10 सड़कों की डीपीआर बना कर भेजी गई है जिनकी शीघ्र स्वीकृति मिलने के बाद इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

विभिन्न विभागों से संबंधित 12000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है जबकि 12000 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तथा युवा कांग्रेस कमेटी के अलावा विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों के पदाधिकारियों द्वारा लोक निर्माण मंत्री का स्वागत किया गया तथा उन्हें स्थानीय परंपरा के अनुसार सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जांच के आदेश दिए।

कार्यक्रम में स्थानीवासी उत्तम सूर्यवंशी, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव क्रोक मुहम्मद, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कमल कुमार ठाकुर, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष व महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी धर्म सिंह पठानिया, चंबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज नैयर तथा पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने भी संबोधित किया।