Bharmour Vyapar Mandal : व्यापार मंडल भरमौर ने महिला व प्रशासन को चेतावनी दी

Bharmour Vyapar Mandal Warning

Bharmour Vyapar Mandal Warning : भरमौर को लेकर सोशल मीडिया में ब्यान देने वाली महिला के खिलाफ व्यापार मंडल भरमौर गुस्से में है। उसने महिला को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने या फिर कानूनी कार्रवाही को तैयार रहने की चेतावनी(warning) दी है।

चंबा, ( विनोद ): बीते रोज पड़ोसी राज्य की एक महिला ने चल रही मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर में ऊंचे दामों पर चाय पर पराठा बेचने और लंगर बंद करवाने का सोशल मीडिया में ब्यान दिया था। महिला का वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ। अब उस ब्यान को लेकर व्यापार मंडल भरमौर गुस्से में है। सोमवार को व्यापार मंडल भरमौर के प्रधान रणजीत शर्मा की अगुवाई में मंडल की बैठक हुई।

व्यापार मंडल भरमौर के प्रधान रंजीत शर्मा व महासचिव महेंद्र पटियाल की अगुवाई में बैठक हुई। बैठक में विगत रोज एक महिला ने भरमौर में लंगर बंद करवाने के लिए सोशल मीडिया(Social media) के माध्यम से व्यापार मंडल भरमौर के खिलाफ अपशब्द कहने पर रोष जताया गया। उनका का कहना था कि महिला ने जिन दुकानदारों पर आरोप लगाए हैं उनका नाम व पता सार्वजनिक करे।

वह अगर ऐसा करने में असफल है तो फिर सोशल मीडिया के माध्यम से ही अपनी गलत व भ्रमित करने वाली बयानबाजी(statement) के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। भरमौर के दुकानदारों का कहना है कि महिला के बयानों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि भरमौर प्रशासन ने 29 अगस्त को भरमौर में लंगर बंद करने की बात कही थी लेकिन अभी तक वह बंद नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें : चंबा से इन दिन मणिमहेश को रवाना होगी दशनाम की छड़ी।

प्रशासन काे चेताया

व्यापारियों का कहना था कि प्रशासन इस मामले पर अपनी गंभीरता दिखाए,अगर ऐसा नहीं किया गया तो व्यापार मंडल भरमौर बाजार बंद करने के साथ धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगा। गौरतलब है कि विगत रोज एक महिला ने सोशल मीडियो के माध्यम से यह खुलासा किया था कि भरमौर में चाय का कप 40 में तो पराठा 60 रुपए में बेचा जा रहा है। उसने स्थानीय दुकानदारों पर भी कहा था। जिसे लेकर व्यापार मंडल भरमौर गुस्से में आ गया है।

ये भी पढ़ें : मणिमहेश यात्रा प्रबंधन से कांग्रेस-भाजपा नाखुश।

Related Posts