×
1:32 pm, Wednesday, 29 October 2025

Bharmour-Pangi big news: भरमौर-पांगी कांग्रेस में मतभेद पर कांग्रेस नेता अमित भरमौरी का बड़ा ब्यान

Congress leader Amit Bharmauri giving an interview in Pangi

Bharmour-Pangi big news

Bharmour-Pangi big news :Bharmour-Pangi Congres लीड़र अमित भरमौरी इन दिनों पांगी दौरे पर है। अपने दौरे पर अमित भरमौरी ने भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की एकता को लेकर पूछे सवाल पर बड़ा ब्यान दिया है।

चंबा (विनोद): युवा कांग्रेस नेता Amit Bharmouri ने पांगी दौरे के दौरान कहा कि भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस में मतभेद जरूर हैं, लेकिन मनभेद कतई नहीं है।

उन्होंने पहली बार सार्वजनिक रूप से बताया कि भरमौर-पांगी का दायित्व अब कुछ अन्य नेताओं को सौंपा गया है। सामान्यतः कांग्रेस प्रत्याशी को यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए थी, लेकिन इस बार इसे अन्य नेताओं को सौंपा गया।

Bharmour-Pangi big news अमित भरमौरी पांगी दौरे में कांग्रेस में मतभेद पर बात करते हुए

मुख्यमंत्री का अधिकार और क्षेत्र का विकास

भरमौरी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है कि वह किसी को भी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। पांगी घाटी के विकास के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह दायित्व उन नेताओं पर है जिन्हें सरकार ने किसी न किसी पद पर तैनात किया है। उन्होंने विशेष रूप से एपीएमसी चेयरमैन ललित ठाकुर और एचआरटीसी निदेशक सुरजीत भरमौरी का नाम लिया और कहा कि अब यह दोनों का कर्तव्य है कि वह भरमौर-पांगी का विकास सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें : चंबा में bjym इस अभियान को अंजाम देने को तैयार।

लोक निर्माण मंत्री का पांगी दौरा

भरमौरी ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह जल्द ही पांगी घाटी का दौरा करेंगे। यह दौरा पहले निर्धारित था, लेकिन मंत्री की शादी का कार्यक्रम के चलते यह दौरा रद्द करना पड़ा। पांगी दौरे को लेकर मंत्री विक्रमादित्य सिंह से बात हुई है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही पांगी का एक विस्तृत दौरा करेंगे।

कांग्रेस की एकता और मतभेद भरमौरी ने कहा कि कांग्रेस में मतभेद होना सामान्य है क्योंकि यह एक बड़ा परिवार है। भले ही मतभेद हों, लेकिन इसमें कोई मनभेद नहीं है। उन्होंने पार्टी की एकता और क्षेत्र के विकास पर जोर दिया।

 

 

ये भी पढ़ें : पांगी के चार अध्यापकों पर निलंबन की गाज गिरी।

About Author Information

vinod Kumar

Popular Post

Bharmour-Pangi big news: भरमौर-पांगी कांग्रेस में मतभेद पर कांग्रेस नेता अमित भरमौरी का बड़ा ब्यान

Bharmour-Pangi big news: भरमौर-पांगी कांग्रेस में मतभेद पर कांग्रेस नेता अमित भरमौरी का बड़ा ब्यान

Update Time : 12:34:36 am, Monday, 27 October 2025

Bharmour-Pangi big news

Bharmour-Pangi big news :Bharmour-Pangi Congres लीड़र अमित भरमौरी इन दिनों पांगी दौरे पर है। अपने दौरे पर अमित भरमौरी ने भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की एकता को लेकर पूछे सवाल पर बड़ा ब्यान दिया है।

चंबा (विनोद): युवा कांग्रेस नेता Amit Bharmouri ने पांगी दौरे के दौरान कहा कि भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस में मतभेद जरूर हैं, लेकिन मनभेद कतई नहीं है।

उन्होंने पहली बार सार्वजनिक रूप से बताया कि भरमौर-पांगी का दायित्व अब कुछ अन्य नेताओं को सौंपा गया है। सामान्यतः कांग्रेस प्रत्याशी को यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए थी, लेकिन इस बार इसे अन्य नेताओं को सौंपा गया।

Bharmour-Pangi big news अमित भरमौरी पांगी दौरे में कांग्रेस में मतभेद पर बात करते हुए

मुख्यमंत्री का अधिकार और क्षेत्र का विकास

भरमौरी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है कि वह किसी को भी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। पांगी घाटी के विकास के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह दायित्व उन नेताओं पर है जिन्हें सरकार ने किसी न किसी पद पर तैनात किया है। उन्होंने विशेष रूप से एपीएमसी चेयरमैन ललित ठाकुर और एचआरटीसी निदेशक सुरजीत भरमौरी का नाम लिया और कहा कि अब यह दोनों का कर्तव्य है कि वह भरमौर-पांगी का विकास सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें : चंबा में bjym इस अभियान को अंजाम देने को तैयार।

लोक निर्माण मंत्री का पांगी दौरा

भरमौरी ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह जल्द ही पांगी घाटी का दौरा करेंगे। यह दौरा पहले निर्धारित था, लेकिन मंत्री की शादी का कार्यक्रम के चलते यह दौरा रद्द करना पड़ा। पांगी दौरे को लेकर मंत्री विक्रमादित्य सिंह से बात हुई है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही पांगी का एक विस्तृत दौरा करेंगे।

कांग्रेस की एकता और मतभेद भरमौरी ने कहा कि कांग्रेस में मतभेद होना सामान्य है क्योंकि यह एक बड़ा परिवार है। भले ही मतभेद हों, लेकिन इसमें कोई मनभेद नहीं है। उन्होंने पार्टी की एकता और क्षेत्र के विकास पर जोर दिया।

 

 

ये भी पढ़ें : पांगी के चार अध्यापकों पर निलंबन की गाज गिरी।