Bharmour-Pangi big news
Bharmour-Pangi big news :Bharmour-Pangi Congres लीड़र अमित भरमौरी इन दिनों पांगी दौरे पर है। अपने दौरे पर अमित भरमौरी ने भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की एकता को लेकर पूछे सवाल पर बड़ा ब्यान दिया है।
चंबा (विनोद): युवा कांग्रेस नेता Amit Bharmouri ने पांगी दौरे के दौरान कहा कि भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस में मतभेद जरूर हैं, लेकिन मनभेद कतई नहीं है।

उन्होंने पहली बार सार्वजनिक रूप से बताया कि भरमौर-पांगी का दायित्व अब कुछ अन्य नेताओं को सौंपा गया है। सामान्यतः कांग्रेस प्रत्याशी को यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए थी, लेकिन इस बार इसे अन्य नेताओं को सौंपा गया।

मुख्यमंत्री का अधिकार और क्षेत्र का विकास
भरमौरी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है कि वह किसी को भी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। पांगी घाटी के विकास के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह दायित्व उन नेताओं पर है जिन्हें सरकार ने किसी न किसी पद पर तैनात किया है। उन्होंने विशेष रूप से एपीएमसी चेयरमैन ललित ठाकुर और एचआरटीसी निदेशक सुरजीत भरमौरी का नाम लिया और कहा कि अब यह दोनों का कर्तव्य है कि वह भरमौर-पांगी का विकास सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें : चंबा में bjym इस अभियान को अंजाम देने को तैयार।

लोक निर्माण मंत्री का पांगी दौरा
भरमौरी ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह जल्द ही पांगी घाटी का दौरा करेंगे। यह दौरा पहले निर्धारित था, लेकिन मंत्री की शादी का कार्यक्रम के चलते यह दौरा रद्द करना पड़ा। पांगी दौरे को लेकर मंत्री विक्रमादित्य सिंह से बात हुई है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही पांगी का एक विस्तृत दौरा करेंगे।

कांग्रेस की एकता और मतभेद भरमौरी ने कहा कि कांग्रेस में मतभेद होना सामान्य है क्योंकि यह एक बड़ा परिवार है। भले ही मतभेद हों, लेकिन इसमें कोई मनभेद नहीं है। उन्होंने पार्टी की एकता और क्षेत्र के विकास पर जोर दिया।

Chamba Ki Awaj 












