Bear attack : डल्हौजी में भालू का दंपत्ति पर हमला, बुरी तरह से लहूलुहान किया

Bear attack in dalhousie

Bear attack in dalhousie : डल्हौजी में एक दंपत्ति भालू के हमले से लहूलुहान हो गए। पति गंभीर रूप से घायल हुआ है तो पत्नी को भी भालू ने बुरी तरह से नोचा है। वन विभाग ने प्रभावित परिवार को फौरी आर्थिक राहत राशि जारी की।

डल्हौजी,( अनामिका ) : पर्यटन नगरी डल्हौजी में भालूओं के हमलों से लोग खौफजदा है। आलम यह है कि अब लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर सता रहा है। सोमवार शाम डल्हौजी में एक और भालू का हमला(bear attack) होने की घटना घटी है। भालू के हमले में वार्ड पंच बुरी तरह से घायल हुआ तो उसकी पत्नी भी लहूलुहान हुई।

घायल वार्ड पंच को गंभीर हालत में उपचार के लिए रेफर किया। वन विभाग(forest department) ने घायल व्यक्ति के परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी आर्थिक राहत राशि जारी की। जानकारी के अनुसार उपमंडल डलहौजी की ग्राम पंचायत पुखरी के गांव उघराल का वार्ड पंच पवन कुमार व उसकी पत्नी के साथ यह घटना उस वक्त घटी जब सोमवार की शाम को अपनी गौशाला की तरफ जा रहे थे।

रास्ते में भालू के साथ उनका सामना हुआ। भालू(wild animals) ने उन दोनों पर हमला कर पवन को बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। उसने ने पवन के मुंह व आंख को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया। भालू के चंगुल से खुद को बचाने के लिए पवन व उसकी पत्नी जोर-जोर से चिल्लाई। लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ दौड़े आए। भालू(wildlife) ने खुद के लिए खतरा(danger) पाते हुए पवन को अपने चंगुल से छोड़ कर वहां से भाग खड़ा हुआ।

ये भी पढ़ें : भारत बंद को लेकर व्यापार मंडल चंबा का बड़ा ब्यान।

भालू के हमले के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। उधर वन विभाग को इस बारे में सूचना मिली तो DFO (Divisional Forest Officer) डल्हौजी रजनीश महाजन अस्पताल पहुंचे और प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी आर्थिक राहत(relief) राशि जारी की। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि रिहायशी क्षेत्रों से भालूओं को खदेड़ने को जल्द प्रभावी कदम उठाए जाएं।

ये भी पढ़ें : विधायक हंसराज के लिए राहत भरी खबर।