×
3:17 am, Friday, 4 April 2025

भालू ने युवती पर हमला कर लहुलुहान किया

भालू के हमले में बुरी तरह से जख्मी युवती को भरमौर से चंबा रेफर किया

भरमौर, 4 अक्तूबर (ममता ठाकुर): भरमौर उपमंडल के एक भालू द्वारा एक लड़की पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल करने का मामला सामने आया है। लड़की को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है तो वहीं वन विभाग का कहना है कि प्रभावित लड़की को सरकार द्वारा निर्धारत आर्थिक राहत राशी मुहैया करवाई जाएगी।

जानकारी के अनुसार भरमौर उपमंडल के दायरे में आने वाले चौभिया पंचायत की रहने वाली मनीषा पुत्री सरवन कुमार गांव चौविया अपने खेत में काम कर रही थी तो वहां अचानक से भालू आ गया और उसने मनीषा पर हमला बोल दिया। जब लड़की अपने खेत में काम कर रही थी तो पास में खेत में उसका भाई भी काम कर रहा था।

भालू ने मनीषा को बुरी तरह से लहुलुहान कर दिया जिसके चलते मनीषा ने खुद को बचाने में लिए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। खुद को खतरे में पाता देखकर भालू ने मनीषा को छोड़ कर वहां से भागना ही बेहतर समझा। इसके बाद लहुलुहान मनीषा की चीखे सुनकर उसका भाई व अन्य लोग भी वहां आ पहुंचे और उन्होंने उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया।

प्राथमिक उपचार के बाद मनीषा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा रेफर कर दिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए RO बजीर सिंह ने कहा कि इस घटना के बारे में उन्हें जानकारी मिल चूकी है जिसके चलते वन विभाग जल्द ही प्रभावित लड़की को सरकार द्वारा निर्धारित आर्थिक राहत जारी करेगा।

ये भी पढ़ें.

. चिट्टा सहित जिला चंबा का एक व्यक्ति धरा।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

भालू ने युवती पर हमला कर लहुलुहान किया

Update Time : 03:06:28 pm, Monday, 4 October 2021

भालू के हमले में बुरी तरह से जख्मी युवती को भरमौर से चंबा रेफर किया

भरमौर, 4 अक्तूबर (ममता ठाकुर): भरमौर उपमंडल के एक भालू द्वारा एक लड़की पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल करने का मामला सामने आया है। लड़की को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है तो वहीं वन विभाग का कहना है कि प्रभावित लड़की को सरकार द्वारा निर्धारत आर्थिक राहत राशी मुहैया करवाई जाएगी।

जानकारी के अनुसार भरमौर उपमंडल के दायरे में आने वाले चौभिया पंचायत की रहने वाली मनीषा पुत्री सरवन कुमार गांव चौविया अपने खेत में काम कर रही थी तो वहां अचानक से भालू आ गया और उसने मनीषा पर हमला बोल दिया। जब लड़की अपने खेत में काम कर रही थी तो पास में खेत में उसका भाई भी काम कर रहा था।

भालू ने मनीषा को बुरी तरह से लहुलुहान कर दिया जिसके चलते मनीषा ने खुद को बचाने में लिए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। खुद को खतरे में पाता देखकर भालू ने मनीषा को छोड़ कर वहां से भागना ही बेहतर समझा। इसके बाद लहुलुहान मनीषा की चीखे सुनकर उसका भाई व अन्य लोग भी वहां आ पहुंचे और उन्होंने उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया।

प्राथमिक उपचार के बाद मनीषा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा रेफर कर दिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए RO बजीर सिंह ने कहा कि इस घटना के बारे में उन्हें जानकारी मिल चूकी है जिसके चलते वन विभाग जल्द ही प्रभावित लड़की को सरकार द्वारा निर्धारित आर्थिक राहत जारी करेगा।

ये भी पढ़ें.

. चिट्टा सहित जिला चंबा का एक व्यक्ति धरा।