Blood Donation Camp News : जिला चंबा में अंजुमन का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित, 120 लोगों ने खून दिया

Anjuman Islamia Chamba blood donation camp

Anjuman Islamia Chamba blood donation : जिला चंबा का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 120 लोगों ने रक्तदान किया। जिला अंजुमन इस्लामिया चंबा के पूर्व अध्यक्ष सैयद दिलदार अली शाह की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया।

चंबा, ( विनोद ) : चंबा विधायक नीरज नैयर जिला चंबा के सबसे बड़े रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में अंजुमन इस्लामिया जिला चंबा के दिवंग्त सदर सैयद दिलदार अली शाह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में समाज सेवा को प्राथमिकता दी। बगैर किसी लालच व लोभ के समाज के प्रत्येक वर्ग व व्यक्ति की मदद करने में दिलदार अली शाह सक्रिय रहे। 

Anjuman Islamia Chamba blood donation camp


विधायक ने कहा कि रक्तदान महादान कहा गया है क्योंकि इसमें माध्यम से किसी मनुष्य के जीवन का बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला चंबा दुर्घटनाओं के दृष्टिगत बेहद संवेदनशील(Sensitive) है जिस वजह से इस प्रकार के शिविर के माध्यम से इकट्ठा किया जाने वाला ब्लड लोगों के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने युवाओं से इस पुनीत कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। 


मुख्यातिथि का शिविर में प्रधारने पर अंजुमन के जिला सदर सैयद इसरार अली शाह ने स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। विशेष अतिथि के तौर पर सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. विक्रम लखनपाल, चुराह के कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना, निदेशक कोआपरेटिव बैंक ललित ठाकुर, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज चंबा(Medical College Chamba) एस.एस.डोगरा व डॉ. वंदना लखनपाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Anjuman Islamia Chamba blood donation camp

अंजुमन के जिला सदर डा. इसरार अली शाह ने अपने संबोधन में कहा कि दिवंगत सदर सैयर दिलदार अली शाह ने अपने जीवन में जिला चंबा गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता दी। उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलते हुए अंजुमन बीते 5 वर्षों से इस रक्तदान शिविर को आयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को आयोजित इस शिविर के माध्यम से 120 यूनिट रक्त जुटाने में कामयाबी मिली।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा का राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन हुआ।

उन्होंने कहा कि इस काम में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन, सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र व निजी शैक्षणिक संस्थानों का भरपूर सहयोग रहा। इस मौके पर अंजुमन की सलूणी इकाई के सदर फारूक बट्ट रिजवी, मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन चंबा के अध्यक्ष एडवोकेट लतीफ मोहम्मद, आजाद हुसैन, मास्टर मुनवर वेग, शाकिर अली शाह व लियाकत अली सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : भालू ने दंपत्ति पर हमला कर लहुलूहान किया।

Related Posts