मामूली कहासुनी पर गुस्साई पत्नी ने पति पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा

पुलिस थाना तीसा में पत्नि के खिलाफ 307 के तहत मामला दर्ज

चंबा, (विनोद): मामूली कहासुनी पर गुस्साई पत्नी ने पति पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। इस घटना में पति बुरी तरह से झुलस गया। अपनी ही मांगे के सिंदूर को अपने हाथों से मिटाने वाली इस घटना को लेकर हर कोई सकते में है। उधर पीड़ित पति के ब्यान के आधार पर पुलिस ने उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत खजुआ के गांव गोहटा के रहने वाले चैन लाल की अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस कहानुसी के दौरान उसकी पत्नी इस कदर गुस्से में आ गई कि उसने घर में मौजूद पेट्रोल की कैनी चैन लाल पर छिड़क दी और आग लगा दी।
आग लगने पर चैन लाल चिल्लाने लगा। उसके चीखने-चिल्लाने की आवाजे सुनकर पड़ोस व गांव के लोग मौके पर दौड़ चले आए। उन्होंने तुरंत चैन लाल के कपड़ों पर लगी आग को बुझाया और उसकी हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिए तीसा अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया जिसके चलते पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर आग से झुलसे चैन लाल के ब्यान दर्ज किए।
तीसा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चैन लाल को मेडिकल कॉलेज चंबा रैफर कर दिया, जहां से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस घटना में चैन लाल 35 प्रतिशत झुलस गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए मयंक चौधरी ने बताया कि पुलिस ने चैन लाल के ब्यान के आधार पर उसकी पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को पुलिस चैन लाल के घर जाकर वहां इस घटना के संबंधित साक्ष्यों को जुटा कर अपनी कार्रवाई को अंजाम देंगे।
ये भी पढ़ें…………….
. आधी रात को चरस सहित एक धरा।
हिमाचल राज्य पक्षी को रैस्कूय किया।