हिमाचल के चंबा में अमृतसर का युवक चिट्टे संग गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

illegal : Amritsar youth arrested in Chamba with 2.7 chitta

Amritsar youth arrested in Chamba : जिला चंबा में अमृतसर का युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीते कई दिनों के बाद जिला चंबा में नशे की खेप बरामद करने का मामला दर्ज हुआ है।

चंबा, ( विनोद ) : Himachal Police ने चम्बा जिला में एक युवक को 2.7 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस आरोपी से इस मामले से जुड़ी जानकारी हासिल करने में जुट गई है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना dalhousie police टीम sho जगबीर सिंह की अगुवाई में ढूंडियारा के पास चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154-A पर पंजपूला के समीप नाका लगाया हुआ था। पुलिस ने नजर पास में मौजूद ढूंढियारा वर्षाशालिका पर पड़ी तो उसने देखा की वहां एक अंजान युवक बैठा हुआ था। 

पुलिस पूछताछ में उक्त युवक घबरा गया। पुलिस ने संदिग्ध हरकतों को भापा और संदेह होने पर उसकी तलाशी तो उसके कब्जे से पुलिस को 2.7 ग्राम चिट्टा प्राप्त हुआ। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान किया है सतनाम सिंह (25) पुत्र कश्मीर सिंह निवासी Amritsar पंजाब के रूप में की गई है। 

ये भी पढ़ें : अमृतसर का युवक 13.6 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा।

पुलिस थाना डल्हौजी में आरोपी के खिलाफ मामल दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी चंबा ने बताया कि आरोपी यह नशे की खेप कहा से लेकर आया था और कहां ले जा रहा था, इस बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में जुट चुकी है। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में नशे का कारोबार करने वालों से पुलिस खख्ती के साथ निपटने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें : घर में छापा मार कर चिट्टा पकड़ा।