स्कूल प्रधानाचार्य व smc सदस्यों ने उपायुक्त के हाथों सम्मान प्राप्त किया
चंबा, (विनोद): स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार को मैहला स्कूल ने अपने नाम किया है। विद्यालयों की इस प्रतिस्पर्धा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैहला ने कई स्कूलों को पछाड़ कर यह जिलास्तरीय पुरस्कार अपने नाम किया है। उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा ने उक्त स्कूल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के लिए यह प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई जिसमें मैहला स्कूल की इस उपलब्धि को लेकर स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ स्कूल स्टाफ व यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला के तमाम स्कूलों के बीच स्वच्छ विद्यालय प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। इसके लिए स्वच्छता से जुड़े कई मानदंडों को निर्धारित किया गया जिस पर शिक्षा खंड मैहला के दायरे में आने वाला यह स्कूल खरा उतरा।
ये भी पढ़ें: स्कूटी में छिपा कर ले जा रहें थे चिट्टा पुलिस ने धरा।
इस प्रतिस्पर्धा के तहत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कारों के लिए oneline सर्वे किया गया। इस सर्वे में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैहला खरा उतरा जिसके चलते इस स्कूल को जिलास्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने मुकेश अग्निहोत्री के लिए यह कहा।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैहला की प्रधानाचार्य रंजना शर्मा व smc सदस्यों ने उपायुक्त चंबा के हाथों से इस जिलास्तरीय पुरस्कार को प्राप्त किया। स्वच्छता के क्षेत्र में यह जिला स्तरीय उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के लिए यह ऑनलाइन सर्वे के तहत प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई।
ये भी पढ़ें: जिला का यह केंद्रीय स्कूल स्मार्ट कक्षा सुविधा से जुड़ा।