691 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
चरस आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज
चंबा, (विनोद): पुलिस के siu सैल ने 691 ग्राम चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह सफलता रविवार की सुबह चंबा जिला मुख्यालय से चंद किलोमीटर की दूरी पर हासिल की। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरुल कुमार ने की। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की तह तक जाने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस के एसआईयू सैल के हाथ यह सफलता उस समय लगी जब रविवार की सुबह चंबा-तीसा मार्ग पर बालू बाजार के पास यह पुलिस दल मौजूद था। इस पुलिस टीम की मुस्तैदी के चलते यह चरस तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा।

बताया जाता है कि पुलिस दल जब बालू बाजार के पास था तो एक युवक पैदल हाथ में बैग लिए चला आ रहा था। जैसे ही उसने अपने सामने पुलिस टीम को पाया तो वह बुरी तरह से घबरा गया। उसकी संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए एसआईयू दल ने उसे मौके पर ही दबौच लिया।
पूछताछ करने पर युवक ने अपनी पहचान 38 वर्षीय रत्तो पुत्र बुधिया निवासी गांव काली डाकघर प्लयूर तहसी व जिला चंबा के रूप में बताई। शक के आधार पर पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली। बैग से पुलिस को 691 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।