Woman dies in Chamba hit by stone

जिला चंबा में मवेशी चराते समय महिला की पत्थर लगने से मौत हुई

Woman dies in Chamba hit by stone : जिला चंबा में एक अप्रिय घटना घटी जब मवेशियों को चराते समय एक महिला की पत्थर लगने से मौत हो गई। इस घटना ने एक परिवार पर दुखों का पहाड़ गिराने का काम किया। चंबा, ( विनोद ): चंबा उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत रजेरा में बुधवार को एक दुखद (tragic) घटना घटी। एक महिला को मवेशी चराते समय दर्दनाक मौत मिली। इससे पहले कि कोई होनी की चाल को समझ पाता, एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पहाड़ी से गिरा पत्थर एक परिवार को ऐसे जख्म देने का काम कर गया जो कभी भी भरने वाला नहीं है। परिवार के सदस्यों का क्या पता था कि बुधवार को दिन उनके परिवार के एक सदस्य के जीवन पर भारी पड़ने वाला है। सुबह घर के सारे कामकाज निपटा कर 40 वर्षीय सुमित्रा पत्नी राज कुमार निवासी गांव थलोल ग्राम पंचायत रजेरा अपने मवेशियों को चराने को घर से निकली। दोपहर होने तक घर वापिस लौटने की बात कह कर निकली सुमित्रा काे क्या पता था कि वह जिंदा नहीं लौटने वाली है।

Continue reading

New twist in MLA Hansraj case

MLA हंसराज को क्लीन चिट मिली, शिकायतकर्ता बोली मानसिक दबाव में दिया था ब्यान

New twist in MLA Hansraj case : विधायक हंसराज के खिलाफ दर्ज मामले में नया मोड़ आ गया है। शिकायतकर्ता लड़की सोशल मीडिया में आकर विधायक को क्लीन चिट दी। बीजेपी विधायक को बड़ी राहत। चंबा, ( विनोद ) : विधायक हंसराज के खिलाफ दर्ज मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले के सुर्खियों में आते ही कुछ घंटों के बाद शिकायतकर्ता लड़की ने सोशल मीडिया में आकर विधायक को इस मामले में क्लीन चिट दे दी। उसने यह बात स्वीकारी है कि 9 अगस्त को उसने विधायक हंसराज के खिलाफ महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन इस शिकायत को उसने खुद की गलतफहमी, मानसिक तनाव व बहकावे का परिणाम बताया। लड़की ने कहा कि विधायक हंसराज के साथ उसके पिता की मित्रता व पारिवारिक संबंध है। लड़की ने यह भी साफ किया कि 16 अगस्त को जब कोर्ट में उसके ब्यान हुए तो वहां उसने इस पूरे मामले को अपनी गलतफहमी, मानसिक तनाव व बहकावे का परिणाम बताया। निसंदेह लड़की का ब्यान विधायक हंसराज को बड़ी राहत पहुंचाने वाला है लेकिन लड़की का सोशल मीडिया(social media)...

Continue reading