Concern for Chamba

22 बस चालकों की नजर पड़ी कमजोर, चंबा में आयोजित शिविर में हुआ खुलासा

Concern for Chamba: चंबा के बस चालकों की नजर कमजाेर पड़ी, ऐसे में जिला चंबा में बसों पर सफर करने वालों का जीवन कितना सुरक्षित है यह बात अपने आप में चिंता पैदा करने वाली है। यह खुलासा नेत्र जांच रिपोर्ट(eye examination report) में हुआ है। जिला चंबा की सर्पीली सड़कों पर बस चलाने वाले निजी व एचआरटीसी बस चालकों की नजर कमजोर है। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के लोगों को चौकाने वाला समाचार यह है कि जिला चंबा में दौड़ रही एचआरटीसी की 120 और 100 से अधिक निजी बसों के ड्राइवरों में 22 ऐसे ड्राइवर है जिनकी आंखों की नजर कमजोर(weak eyesight) पड़ चुकी है। ऐसे में बसों को सफर करने वालों का चिंतित होना लाजमी है। यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल चंबा के हजारों लोग हर दिन अपने गंतव्यों तक पहुंचने को सरकारी व निजी बसों को माध्यम बनाते है। निजी और एचआरटीसी बस चालक और कंडक्टर दोनों प्रतिदिन इन पहाड़ी सड़कों पर चलते हैं, जो यात्रियों को सुरक्षित रूप से ले जाने के लिए जिम्मेदार हैं। घुमावदार पहाड़ी सड़कों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए उनकी दृष्टि और आंखों का स्वास्थ्य(eye health) सर्वोपरि है। हाल ही में क्षेत्रीय परिवहन विभाग(Regional Transport Department) द्वारा आयोजित एक नेत्र जांच...

Continue reading

कोविड प्रोटोकोल की अनदेखी करने वाले बस चालकों पर होगी कार्रवाई

बसों में 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक सवारियां बिठाई तो होगी कार्रवाई-ओंकार RTO ने कहा बसों में सुनिश्चित करें कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना चम्बा,21 जुलाई (विनोद): कोविड प्रोटोकोल की अनदेखी करने वाले बस चालकों के खिलाफ नकेल कसने के लिए क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। बुधवार को RTO चंबा ओंकार सिंह ने जारी अपने ब्यान में यह साफ संकेत दे दिए हैं। जारी अपने ब्यान में उक्त अधिकारी ने कहा है कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए  जिले के निजी बस ऑपरेटरों व एचआरटीसी प्रबंधन से कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने की अपील की गई है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन्स के मुताबिक बसों में 50 प्रतिशत सवारियां ही सफर कर सकती हैं। तीन सीटों वाली पंक्ति में दो यात्री जबकि दो सीटों वाली पंक्ति में केवल एक यात्री ही सफर कर सकता है।  उन्होंने कहा कि काेविड की महामारी का खतरा अभी भी टला नहीं है। संक्रमण में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है जोकि चिंता का विषय है। यदि बसों में कोविड से बचाव के लिए नियमों का पालन न किया गया तो उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बस ऑपरेटर व...

Continue reading

RTO चंबा ने बरसात को देखते हुए एडवाजरी जारी की

RTO ओंकार सिंह ने कहा बारिश के समय जरूरी न हो तो वाहन न चलाए चंबा, 20 जुलाई (रेखा): RTO चंबा ने बरसात को देखते हुए एडवाजरी जारी की है। RTO चंबा ओंकार सिंह ने वाहन मालिकों व चालकों से कहा है कि बरसात के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में धुंध के कारण सड़क हादसों का खतरा बना रहता है। वहीं, भूस्खलन होने के कारण भी कई लोग मलबे की चपेट में आने के कारण काल का ग्रास बन जाते हैं। बरसात के इस मौसम में ड्राइविंग के दौरान सावधानियां बरतने की आवश्यकता है अन्यथा छोटी सी लापरवाही भयंकर हादसे का कारण बन सकती है। RTO ने कहा कि बरसात के दौरान यदि आवश्यक न हो तो ड्राइविंग करने से परहेज ही करें। सिर्फ आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले लेकिन इस स्थिति में भी यात्रा करते समय सावधानियां बरतें और पूर्ण रूप से सतर्क रहें। सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने से हादसों को रोका जा सकता है। बरसात के मौसम में देर रात और अल सुबह सफर करने से परहेज ही करें। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय वाहन चालक हर समय लो बीम हेडलाइट्स का इस्तेमाल करें, ऐसा करने से दृश्यता साफ होगी। वाहनों के बीच...

Continue reading