Big success in Chamba

चंबा में पुलिस को बड़ी कामयाबी, निजी बस यात्री से चरस बरामद

Big success in Chamba : जिला चंबा में बस यात्री से चरस बरामद की गई है। आरोपी युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। चंबा,( विनोद ): जिला चंबा में उस वक्त पुलिस को चरस की बड़ी खेप पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने चंबा-तीसा मार्ग पर गुणूनाला के पास नाका लगाया हुआ था। पुलिस ने चरस के आरोप में एक बस यात्री को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ Narcotic Drugs Act के तहत Police Station Chamba में केस दर्ज किया।   जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चंबा की एक पुलिस टीम ने चंबा-तीसा मार्ग पर गुणूनाला के पास नाका लगाया हुआ था। वहां से गुजरने वाले वाहनों की नियमित जांच प्रक्रिया अमल में लाई जा रही थी। चांजू-चंबा बस रूट पर चलने वाली निजी हुसैन बस को जांच के लिए रोका गया। पुलिस बस की जांच प्रक्रिया में जुटी थी तो बस में सवार एक युवक बुरी तरह से घबरा गया। पुलिस ने उसकी संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए उससे पूछताछ की तो वह और भी घबरा गया। शंका होने पर...

Continue reading

Crime News Chamba

Chamba Crime News : चंबा आ रही कार से चिट्टा बरामद, फिरोजपुर के दो युवक गिरफ्तार, जांच जारी

Crime News Chamba : हिमाचल में पंजाब से चिट्टा तस्करी हो रही है। हिमाचल प्रदेश की युवा पीढ़ी नशे की जाल में फंसती जा रही है। नशा तस्करों पर पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है जिसके चलते आए दिन हिमाचल में एनडीपीएस(ndps) के मामले दर्ज हो रहे है। चंबा, ( विनोद): जिला चंबा में पंजाब(Punjab) से चिट्टा(Chitta) लेकर चंबा आ रहे दो युवकों को हिमाचल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला फिरोजपुर(Firozpur) निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों सहित कार को अपने कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट चंबा की प्रभारी परवेश कुमार की अगुवाई में सोमवार को पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर समलेऊ के पास नाका लगाया हुआ था। एक हुंडई एक्सेंट(Hyundai accent car) कार नंबर पीबी 01 सी-1529 आई।  रूटीन चेकिंग के लिए कार को रुकवाया तो कार में सवार दो युवक घबरा जाए। पुलिस टीम ने पूछताछ के दौरान उनकी संदिग्ध हरकतों को भांपा और शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली। पुलिस तलाशी में कार डैशबोर्ड(car dashboard) से चिट्टा बरामद हुआ।  ये भी पढ़ें : वन विभाग ने लाखों की नगदी सहित माल पकड़ा। जांच पड़ताल करने पर इसकी मात्रा 7.53 ग्राम पाई गई। पुलिस ने आरोपियों से...

Continue reading