Hit And Run New Law के कारण चंबा में पेट्रोल-डीजल की किल्लत, वाहन चालक हुए परेशान
Hit And Run New Law के कारण चंबा में पेट्रोल-डीजल की किल्लत होने से वाहनों में तेल डलवाने के लिए लोगों में होड़ मची रही। जिला चंबा के लगभग सभी पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हो गया है। एक आध पेट्रोल पंप पर देर शाम तक लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली। Hit And Run New Law के खिलाफ ट्रक चालकों के हड़ताल पर जाने की वजह से यह स्थिति पेश आई।
चंबा, ( विनोद ): देश के अन्य राज्यों व क्षेत्रों की भांति Hit And Run New Law के खिलाफ हड़ताल पर जाने की वजह से चंबा में पेट्रोल, डीजल की किल्लत होने से वाहन चालकों को भारी मानसिक परेशानी पेश आई। लोग दिन भर तेल को लेकर पेट्रोल पंपों के चक्कर काटते नजर आए।
मंगलवार सुबह ही जिला के कई पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म होने की बोर्ड लटक गए थे। हालांकि कुछ पेट्रोल पंप सोमवार शाम को ही अपनी सेवाएं बंद करने को मजबूर हो गए थे। जिला मुख्यालय चंबा की बात करे तो रामा पेट्रोल पंप, मेहता पेट्रोल पंप व महाजन पेट्रोल पंप भद्रम में सुबह ही तेल खत्म हो गया था लेकिन शाम तक नैयर पेट्रोल पंप सुल्तानपुर में प्रत्येक वाहन को सीमित मात्रा में पेट्रोल...