Kangra NDPS case

हिमाचल में चरस की बड़ी खेप पकड़ी,चंबा के भरमौर क्षेत्र का रहने वाला आरोपी गिरफ्तार

Kangra NDPS case : हिमाचल में चरस की बड़ी खेप पकड़ी गई है। हिमाचल का सबसे बड़े जिला कांगड़ा में पुलिस ने चरस तस्करी का मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया है। जिला चंबा के भरमौर का रहने वाला आरोपी। नूरपूर,( ब्यूरो ): एसपी नुरपूर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना डमटाल की पुलिस ने गांव डैंकवा के रत मिट्टी नामक स्थान पर नाका लगाया हुआ था। पुलिस की मौजूदगी के एक व्यक्ति गुजरने लगा तो शक होने पर पुलिस ने रोका और पूछताछ के साथ तलाशी ली। आरोपी जिला चंबा के इस गांव का निवासी तलाशी प्रक्रिया में आरोपी के कब्जे से 1 किलो 104 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी चरणों राम पुत्र तिरलोचन निवासी गांव शिल्परी डाकघर तुंदाह तहसील जिला चम्बा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें: जिला चंबा में दर्ज अपराध के समाचार पढ़ने को मुझे क्लीक करें। NDPS ACT का मामला दर्ज एसपी नुरपूर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने इस मामले से संबंधित पूरी जानकारी जुटाने में जुट...

Continue reading

Chamba Crime News

Chamba Crime News || अजय की मौत मामले पर भाजपा नेता व ग्रामीणों ने नारेबाजी की

Chamba Crime News || पुलिस थाना चंबा में बीते माह दुर्घटना में युवक की मौत होने का दर्ज मामला अब हत्या की धारा 302 के तहत दर्ज होगा। मृतक के परिजनों के आंदोलन(Agitation) के आगे झुकी। पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद आंदोलित लोगों ने आंदोलन समाप्त किया।  चंबा,( विनोद): बीते दिसंबर माह में हरिपुर पंचायत निवासी युवक की दुर्घटना में हुई मौत के मामले की चंबा पुलिस नए सिरे से जांच करेगी। पुलिस मृतक के परिजनों के ब्यान के आधार पर हत्या(murder) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करेगी। चंबा पुलिस के इस आश्वासन के बाद आंदोलित लोगों ने अपने आंदोलन को विराम दिया। शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य जय सिंह की अगुवाई में मृतक अजय कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव छोउ पंचायत हरिपुर के परिजनों ने डीसी कार्यालय परिसर चंबा के बाहर धरना दिया था। उनका कहना था कि पुलिस हत्या के मामले को हादसे का मामला बता रही है। जबकि अजय कुमार की हत्या हुई है। ऐसे में पुलिस इस मामले को crpc की धारा 174 की बजाए ipc धारा 302 के तहत दर्ज कर जांच करे। ये भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी की जनरल हाउस में mla ने यह बात कही। मृतक के परिजनों का कहना था...

Continue reading