Chamba Crime News

Chamba Crime News || अजय की मौत मामले पर भाजपा नेता व ग्रामीणों ने नारेबाजी की

Chamba Crime News || पुलिस थाना चंबा में बीते माह दुर्घटना में युवक की मौत होने का दर्ज मामला अब हत्या की धारा 302 के तहत दर्ज होगा। मृतक के परिजनों के आंदोलन(Agitation) के आगे झुकी। पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद आंदोलित लोगों ने आंदोलन समाप्त किया।  चंबा,( विनोद): बीते दिसंबर माह में हरिपुर पंचायत निवासी युवक की दुर्घटना में हुई मौत के मामले की चंबा पुलिस नए सिरे से जांच करेगी। पुलिस मृतक के परिजनों के ब्यान के आधार पर हत्या(murder) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करेगी। चंबा पुलिस के इस आश्वासन के बाद आंदोलित लोगों ने अपने आंदोलन को विराम दिया। शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य जय सिंह की अगुवाई में मृतक अजय कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव छोउ पंचायत हरिपुर के परिजनों ने डीसी कार्यालय परिसर चंबा के बाहर धरना दिया था। उनका कहना था कि पुलिस हत्या के मामले को हादसे का मामला बता रही है। जबकि अजय कुमार की हत्या हुई है। ऐसे में पुलिस इस मामले को crpc की धारा 174 की बजाए ipc धारा 302 के तहत दर्ज कर जांच करे। ये भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी की जनरल हाउस में mla ने यह बात कही। मृतक के परिजनों का कहना था...

Continue reading