Rape case registered in Himachal

Himachal Crime : विवाहिता ने भतीजे पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस जांच शुरू

Rape case registered in Himachal :  पुलिस थाना तीसा में एक विवाहिता ने भतीजे पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही। चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल में एक बार फिर हिमाचल में रिश्ते तार-तार हुए है। जिला चंबा की चुराह घाटी में एक भतीजे द्वारा चाची को हवस का शिकार बनाने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता ने पुलिस थाना तीसा पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस में भारतीय न्याय संहिता(Indian Judicial Code) 64 के तहत जिला चंबा में पहला मामला दर्ज हुआ है।  जानकारी के अनुसार पीड़िता ने बताया सनवाल में मौजूद अपने घर में वह 11 अगस्त को जब उसका पति घर से बाहर था तो रात करीब एक बजे जब वह अपने कमरे में अकेले सोई हुई थी तो उसका भतीजा खिड़की के रास्ते कमरे में आ धमका। इससे पहले की वह उसके इरादों को भांप लेती आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। 

Continue reading

Crime News Chamba

Chamba Crime News : चंबा आ रही कार से चिट्टा बरामद, फिरोजपुर के दो युवक गिरफ्तार, जांच जारी

Crime News Chamba : हिमाचल में पंजाब से चिट्टा तस्करी हो रही है। हिमाचल प्रदेश की युवा पीढ़ी नशे की जाल में फंसती जा रही है। नशा तस्करों पर पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है जिसके चलते आए दिन हिमाचल में एनडीपीएस(ndps) के मामले दर्ज हो रहे है। चंबा, ( विनोद): जिला चंबा में पंजाब(Punjab) से चिट्टा(Chitta) लेकर चंबा आ रहे दो युवकों को हिमाचल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला फिरोजपुर(Firozpur) निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों सहित कार को अपने कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट चंबा की प्रभारी परवेश कुमार की अगुवाई में सोमवार को पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर समलेऊ के पास नाका लगाया हुआ था। एक हुंडई एक्सेंट(Hyundai accent car) कार नंबर पीबी 01 सी-1529 आई।  रूटीन चेकिंग के लिए कार को रुकवाया तो कार में सवार दो युवक घबरा जाए। पुलिस टीम ने पूछताछ के दौरान उनकी संदिग्ध हरकतों को भांपा और शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली। पुलिस तलाशी में कार डैशबोर्ड(car dashboard) से चिट्टा बरामद हुआ।  ये भी पढ़ें : वन विभाग ने लाखों की नगदी सहित माल पकड़ा। जांच पड़ताल करने पर इसकी मात्रा 7.53 ग्राम पाई गई। पुलिस ने आरोपियों से...

Continue reading