Chamba Crime News : चंबा आ रही कार से चिट्टा बरामद, फिरोजपुर के दो युवक गिरफ्तार, जांच जारी
Crime News Chamba : हिमाचल में पंजाब से चिट्टा तस्करी हो रही है। हिमाचल प्रदेश की युवा पीढ़ी नशे की जाल में फंसती जा रही है। नशा तस्करों पर पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है जिसके चलते आए दिन हिमाचल में एनडीपीएस(ndps) के मामले दर्ज हो रहे है।
चंबा, ( विनोद): जिला चंबा में पंजाब(Punjab) से चिट्टा(Chitta) लेकर चंबा आ रहे दो युवकों को हिमाचल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला फिरोजपुर(Firozpur) निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों सहित कार को अपने कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट चंबा की प्रभारी परवेश कुमार की अगुवाई में सोमवार को पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर समलेऊ के पास नाका लगाया हुआ था। एक हुंडई एक्सेंट(Hyundai accent car) कार नंबर पीबी 01 सी-1529 आई। रूटीन चेकिंग के लिए कार को रुकवाया तो कार में सवार दो युवक घबरा जाए। पुलिस टीम ने पूछताछ के दौरान उनकी संदिग्ध हरकतों को भांपा और शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली। पुलिस तलाशी में कार डैशबोर्ड(car dashboard) से चिट्टा बरामद हुआ।
ये भी पढ़ें : वन विभाग ने लाखों की नगदी सहित माल पकड़ा।
जांच पड़ताल करने पर इसकी मात्रा 7.53 ग्राम पाई गई। पुलिस ने आरोपियों से...