heavy snowfall Chamba

भारी बर्फबारी का कहर – चंबा में 115 सड़कें और 185 ट्रांसफॉर्मर बंद, पांगी घाटी शेष विश्व से कटी

heavy snowfall chamba : चंबा में भारी हिमपात से पूरी तरह से बंद पड़ी पांगी घाटी तो जिला के सैकड़ों गांव अंधेरे में डूबे। चंबा में 185 बिजली ट्रांसफॉर्मर और 115 सड़कें बंद पड़ गई है। पांगी घाटी में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ। चंबा, ( विनोद ): हिमाचल प्रदेश का चंबा जिला भारी बर्फबारी की चपेट में आ गया है, जिससे सड़क सुविधा प्रभावित हुई है तो बिजली गुल हो गई है और परिवहन बाधित हो गया है। इस भारी बर्फबारी का स्थानीय निवासियों के दैनिक जीवन पर बड़ा असर पड़ रहा है। अत्यधिक सर्दी की स्थिति के बीच जिला चंबा के सैकड़ों गांव बिजली से कट गए हैं। बर्फबारी के कारण जिले भर में 115 सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे जिला मुख्यालय और उपमंडल मुख्यालय के बीच सड़क संपर्क टूट गया है। सड़क संपर्क टूट जाने से परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सड़कों के बंद होने की वजह बर्फबारी है तो नीचले क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर मलबा व चट्टानों के गिरने की वजह से यह स्थिति पैदा हुई। पांगी को शेष विश्व से जोड़ने वाला चंबा-साच पास-किलाड़ मार्ग के बाद अब पांगी-गुलाबगढ़-जम्मू व किलाड़-लाहौल-स्पिति मार्ग हिमपात के कारण अवरुद्ध हो...

Continue reading

चंबा में कार गहरी खाई में समाई, महिला व पुरुष की मौत

जिला चंबा में एक दर्दनाक कार दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। इस रोड़ पर पहले भी कई वाहन दुर्घटनाओं में लोगों की जाने जा चुकी है।

Continue reading