मंडी के उपचुनाव की घोषणा होते ही चंबा में धारा 144 लागू

मंडी संसदीय सीट पर उपचुनाव होने की घोषणा के साथ ही जिला चंबा में विकास पर ब्रेक लग गई है। जब तक यह चुनावी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी तब तक जिला चंबा के लिए कोई भी नई परियोजना सहित अन्य विकास कार्य लागू नहीं हो पाएंगे। यही नहीं कोविड प्रोटोकॉल को इस चुनाव में पूरी तरह से अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसके लिए कई नियम लागू रहेंगे। उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

Continue reading

भाजपा सरकार में खेलों को बढ़ावा मिला-ठाकुर

भाजपा नेता एवं जिला मार्केट कमेटी अध्यक्ष डी.एस.ठाकुर बनीखेत में बोले बनीखेत, 9 सितंबर (गोल्डी): भाजपा सरकार ने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए है जिसके सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। ऑलंपिक से लेकर पैराऑलंपिक खेलों में प्रदेश के युवा खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा के दम पर सफलता हासिल कर हिमाचल को राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर गौरवांवित किया है। डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता डी.एस.ठाकुर ने वीरवार को बनीखेत के पद्धर मैदान में वीरवार शाम को संपन्न हुई फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाग लेते हुए यह बात कही।   भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने देश में खेल प्रतिभाओं को निखारने व तलाशने के लिए विशेष योजना चलाई है तो वहीं प्रदेश की जयराम सरकार ने भी हाल ही में खेलों के क्षेत्र में हिमाचल को गौरवान्वित करने वाले हिमाचली खिलाड़ियों को धनराशि व सरकारी नौकरी का तोहफा देकर युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने की दिशा में सराहनीय कदम उठाया है। ठाकुर ने कहा कि बनीखेत फुटबाल प्रतियोगिता को आयोजित करने वाले आयोजक बधाई के पात्र है जिन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ उसमें और...

Continue reading

स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट किया वॉकआउट

मंगलवार को विपक्ष ने एक बार फिर सदन में हंगामा किया चंबा की आवाज-: स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट किया। उधर cm जयराम ठाकुर ने विपक्ष के इस रवैये को लेकर निंदा करते हुए कहा कि मंत्री विस्तार से सदन में जानकारी दे रहे थे और विपक्ष सुनने को तैयार नहीं था। उन्होंने कहा कि कोविड काल में सरकार ने बेहतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता पर रहते हुए कांग्रेस ने 50 वर्षों में सिर्फ 50 वेंटिलेटर दिए थे आज प्रदेश के पास 800 वेंटिलेटर हैं और 500 वेंटिलेटर पीएम केयर फंड से मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। इससे पूर्व मंगलवार की सुबह को विधानसभा सत्र बगैर किसी गतिरोध के चला। प्रश्नकाल शुरू होने पर किन्नौर के विधायक जगत सिंह ने सदन में वन मंजूरी में देरी की वजह से प्रभावित हो रहे विकास कार्यों की बात की। उन्होंने कहा कि वन मंजूरी मिलने में देरी होने की वजह से नई परियोजनाएं शुरू नहीं हो पा रही हैं तो साथ ही कोई नई...

Continue reading

भरमौर-पांगी विधायक ने सरकार से पूछा कब बनेगी होली-उतराला सड़क

भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल बोले यह सड़क निर्माण मेरी प्राथमिकता में शामिल चंबा, 4 अगस्त (विनोद): भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर ने चालू मानसून सत्र में एक बार फिर से भरमौर को बैजनाथ के साथ जोड़ने वाले होली-उतराला सड़क मार्ग के निर्माण को लेकर सरकार से जवाब मांगा है। प्रदेश विधानसभा के चालू मानसून सत्र के दूसरे दिन (मंगलवार) को भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने सरकार से प्रश्न किया कि बंद पड़ा यह सड़क निर्माण कार्य कब शुरू होगा। इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन को बताया कि 72 किलोमीटर इस लंबे सड़क मार्ग का 38 किलोमीटर सड़क भाग का निर्माण कार्य शेष बचा हुआ है। जिसमें 56 किलोमीटर बैजनाथ लोक निर्माण मंडल तो 54 किलोमीटर सड़क भाग भरमौर लोक निर्माण मंडल के दायरे में आता है। अभी तक कुल 34 किलोमीटर सड़क भाग का निर्माण कर लिया गया है। शेष सड़क भाग के निर्माण हेतु वन विभाग की क्लीयरेंस से जुड़ा मामला स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। जैसे ही वन विभाग की क्लीयरेंस प्राप्त होती है तो बचा हुआ शेष काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर ने बताया कि इस सड़क के बनने से भरमौर...

Continue reading

विधायक ने इस कार्य के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की

विधायक पवन नैयर बोले मुख्यमंत्री ने चंबा के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी   चंबा, 27 जुलाई (विनोद): सदर विधायक चंबा पवन नैयर ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत सिढकुंड और पहलूंई का दौरा कर वहां के लोगों की जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने मौके पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस समस्याओं के निवारण हेतू जल्द प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सदर विधायक ने ग्राम पंचायत पहलुई के गांव सढूंन को लिंक रोड़ के साथ जोड़ने के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने चंबा के विकास को प्राथमिकता दी है जिस बात का यह प्रमाण है कि जिला चंबा में मैडीकल कालेज के निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर अंजाम दिया जा रहा है। चंबा के प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा के साथ जोड़ने के लिए दिन-रात लोक निर्माण विभाग प्रयासरत है। घर-घर लोगों को पेयजल सुविधा मुहैया करवाई जा रही है तो साथ ही अन्य विभागों के माध्यम से कई कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री चंबा के दौरे पर आएंगे...

Continue reading

मुख्यमंत्री ने जरयाल की ताजपोशी कर एक तीर से दो निशाने किए

पार्टी व संगठन के शीर्ष नेताओं ने मुलाकात कर जरयाल ने आभार जताया   सिहुंता, 27 जुलाई (इशपाक): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भटियात विधायक बिक्रम सिंह जरयाल की मुख्य सचेतक पद पर ताजपोशी कर एक तीर से दो निशाने किए है। नई जिम्मेवारी मिलने पर मंगलवार को मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल ने पार्टी के शीर्ष नेताओं व संगठन के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हरियाणा, चंडीगढ़,पंजाब और हिमाचल के प्रभारी सौदान सिंह, हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन, भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से भी शिष्टाचार भेंट की है। इस मौके पर इन नेताओं ने बिक्रम जरयाल को मिलने वाली नई जिम्मेवारी के लिए बधाई दी तो साथ ही उम्मीद जताई कि बिक्रम जरयाल इस पद पर बेहतर कार्य करके अपनी नई पहचान बनाएंगे। गौरतलब है कि भटियात विधायक बिक्रम जरयाल की इस ताजपोशी के साथ ही भटियात के साथ-साथ जिला चंबा का प्रदेश की राजनीति में कद बढ़ा है। यूं तो चुराह विधायक हंसराज प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष तो है लेकिन जिला चंबा को कैबिनेट रैंक नहीं मिलने से जिला चंबा के लोगों में...

Continue reading

जीत की हैट्रिक के साथ प्रदेश में चुराह एक नया रिकार्ड बनाएगा

भाजयुमो चुराह की रविवार को भंजराडू में बैठक हुई चुराह, 18 जुलाई (दलीप): जीत की हैट्रिक के साथ प्रदेश विधानसभा चुनाव में चुराह एक नया रिकार्ड बनाएगा और हंसराज लगातार तीसरी बार चुराह का विधायक बनेंगे। रविवार को चुराह उपमंडल मुख्यालय में भाजयुमो मंडल चुराह की आयोजित हुई बैठक में यह बात कही गई। रविवार को भाजयुमो मंडल चुराह की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमर राठौर ने की। बैठक में आने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पार्टी द्वारा जारी वन वूथ 20 यूथ कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना के साथ-साथ पार्टी की ई विस्तारक योजना की रूप रेखा भी तैयार की गई। भाजयुमो मंडलाध्यक्ष चुराह अमन राठौर ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए। राठौर ने कहा कि हंसराज की अगुवाई में चुराह में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज चुराह अपनी नई पहचान बनाए हुई है। इन्हीं विकास कार्यों के आधार पर अगला चुनाव लड़ा जाएगा। ये भी पढ़ें- हर्ष महाजन ने यह कहकर सबकी नींद उड़ाई। भाजयुमो मंडलाध्यक्ष ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में...

Continue reading

कांग्रेस ने केंद्र के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली

आक्रोश रैली की अगुवाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज नैयर ने की चंबा, 29 जून (रेखा): कांग्रेस ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में केंद्र के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली। रैली की अगुवाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज नैयर ने की तो साथ ही इस मौके पर चुराह के पूर्व कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र भारद्वाज मौजूद रहें। रैली के दौरान कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डी.सी. कार्यालय परिसर में समीप धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की तो साथ ही जिला मुख्यालय में रैली भी निकाली। आक्रोश रैली को जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज नैयर ने अपने संबोधन में केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाए कि जब से केंद्र में भाजपा सरकार बनी है तब से महंगाई पूरी तरह से बेकाबू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कोविड महामारी ने लोगों का जीना दुश्वार किया हुआ है तो दूसरी तरफ महंगाई ने लोगों को बुरी तरह से परेशानी में डाल रखा है। हैरान करने वाली बात है कि केंद्र सरकार न तो कोविड पर काबू पाने में सफल हो रही है तो साथ ही महंगाई से लोगों को निजात दिला पा रही है। चुराह के पूर्व कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि यह पहला मौका है जब कोई सरकार महंगाई के आगे लोगों को...

Continue reading

काम नहीं करना तो चम्बा से जा सकते हैं-पवन नैयर

मैडीकल कालेज अस्पताल का सदर विधायक ने औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की चम्बा, 14 जून (विनोद): मैडीकल कालेज अस्तपाल चम्बा में अब पोस्टमार्टम प्रक्रिया को अंजाम देने में देरी करने वाले अधिकारी व पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सदर विधायक पवन नैयर ने सोमवार को मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा का औचक निरीक्षण करने के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि उनके पास कई ऐसी शिकायतें आई हैं जिसमें मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भारी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से जनता के प्रति संर्पित है और यही वजह है कि वह ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही व देरी को बर्दास्त नहीं की जाएगी। सदर विधायक ने पत्रकारों को संबोधित करने से पूर्व इस मामले को लेकर एम.एस.कार्यालय में जाकर चिकित्सकों के साथ बैठक की। विधायक ने कहा कि जो कोई काम करना नहीं चाहता है वह चाहे तो चम्बा से जा सकता है। क्योंकि जिला चम्बा प्रदेश का सबसे पिछड़ा जिला है इसलिए यहां काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जरुरत है। इस मौके पर मौजूद एसएचओ से भी विधायक ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया को लेकर होने वाली देरी के कारणों के बारे में बात की। अपना, पत्नि...

Continue reading

जसवीर की ताजपोशी पर इन नेताओं व लोगों ने खुशी जताई

बडे़ नेता से लेकर पार्टी का आम कार्यकर्ता भी हाईकमान को धन्यवाद कहने में जुटा चम्बा, 8 जून (विनोद): जसवीर नागपाल के जिला भाजपा अध्यक्ष पद पर ताजपोशी होने की घोषणा ने समूचे जिला चम्बा में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल कर दिया है। नागपाल की जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी को लेकर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आलम यह है कि बड़े नेता से लेकर आम कार्यकर्ता तक जसवीर नागपाल की तैनाती को लेकर बेहद प्रसन्न है। प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य एवं नगर परिषद डल्हौजी के अध्यक्ष मनोज चड्डा ने कहा कि पार्टी हाईकमान के इस फैसले ने प्रत्येक कार्यकर्ता को दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि वर्षों से निस्वार्थ भावना से पार्टी की सेवा कर रहें जसवीर नागपाल में वह सब गुण मौजूद है जो कि विश्व के इस सबसे बड़े राजनैतिक दल के जिलाध्यक्ष में होने चाहिए। विशेषकर सबकों साथ लेकर चलने की उनकी शैली से हर कोई चिरपरिचित है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान के इस फैसले के लिए हम सब डल्हौजी के भाजपा कार्यकर्ता पार्टी का आभार प्रकट करते है। प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति...

Continue reading

चार माह के बाद भाजपा ने अपना तुरूप का पत्ता खेला

जसवीर नागपाल को जिलाध्यक्ष बनाकर पार्टी ने एक तीर से कई निशाने लगाए चंबा, 7 जून (रेखा): आखिरकार भाजपा पार्टी हाईकमान ने जिला चम्बा को चार माह के अंतराल के बाद नियमित जिला भाजपा अध्यक्ष देने की जहमत उठा ली। भाजपा ने अपने तुरूप के इस पत्ते को सोमवार को जगजाहिर कर दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष योगराज के स्वर्गवास होने के चलते हालांकि पार्टी ने इस पद पर पूर्व जिलाध्यक्ष डी.एस.ठाकुर को कार्यवाहक अध्यक्ष पर नियुक्ति कर संगठन को जिला चम्बा में काम चलाऊ नीति पर आश्रित किया हुआ था, लेकिन विपक्ष के साथ-साथ पार्टी के भीतर ही इस व्यवस्था को लेकर विरोध के स्वर उठ रहें थे। विशेषकर यह मामला उस समय तूल पकड़ गया जब इसी वर्ष नगर परिषद के चुनावों में डल्हौजी नगर परिषद में पार्टी पैनल से लेकर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के तैनाती प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। इस बीच नये अध्यक्ष पद को लेकर भीतर ही भीतर हर कोई अपनी गोटिया फिट करने में लगा हुआ था। पार्टी हाईकमान ने इस पद पर सोमवार को ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति करने के आदेश जारी किए जो सही...

Continue reading