चिकित्सक कोरोना वोरियर के प्रशस्ती पत्र लौटाएंगे

प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए सरकार को 72 घंटें का समय दिया हिमाचल चिकित्साधिकारी संघ चंबा ने बैठक कर प्रस्ताव पारित किया चंबा, 25 जून (विनोद): जिला चम्बा में तैनात सभी चिकित्सक अपने कोरोना वोरियर प्रशस्ती पत्रों को जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को लौटा देंगे। शुक्रवार को हिमाचल चिकित्साधिकारी संघ इकाई जिला चम्बा की नई कार्यकारिणी की आयोजित हुई पहली बैठक में सर्वसम्मति के साथ यह प्रस्ताव पारित किया गया। यह बैठक संघ के जिलाध्यक्ष डा.दिलबाग सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक बारे जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बेहद हैरान करने वाली बात है कि एक तरफ सरकार इस वैश्विक महामारी के दौर में लोगों की जान को बचाने में जुटे चिकित्सक वर्ग को फ्रंट लाईन कोरोना वोरियर का खिताब देकर सम्मानित करती है तो दूसरी तरफ जिला चंबा के कबाइली क्षेत्र में तैनात चिकित्सक के साथ एक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के मामले पर सरकार चुप्पी रहती है। बैठक में कहा गया कि एक चिकित्सक जो कि सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों को अपनी डियूटी के रूप में अंजाम दे रहा था उसे एक प्रशासनिक अधिकारी उस चिकित्सक को अपनी डियूट पूरा नहीं करने के आदेश देता...

Continue reading

4 वर्ष बाद जिला को सीटी व एमआरआई सुविधा मिलने की उम्मीद जगी

20 करोड़ के निविदा प्रक्रिया आखिर तीसरी बार पूरी हुई जिला को अक्तूबर में मिल जाएगी यह सुविधा चंबा, 18 जून (रेखा) साढे 5 लाख की आबादी वाले देश के पिछड़े जिला चम्बा का आखिरकार सी.टी.स्कैन व एम.आर.आई. की आधुनिक चिकित्सा सुविधा मिलने की उम्मीद जग गई है। इस उम्मीद के पैदा होने की वजह यह है कि इन मशीनों को खरीदने की निविदा प्रक्रिया को मैडीकल कालेज प्रबंधन चम्बा ने पूरी सफलता के साथ अंजाम दे दिया है। इन मशीनों को 20 करोड़ रुपए की लागत से खरीदा जा रहा है और इस काम को जिम्मा फिलिप्स कंपनी ने लिया है। निविदा प्रक्रिया के तहत फिलिप्स कंपनी ने इस कार्य को हासिल किया है। इन मशीनों को मैडीकल कालेज अस्पताल चंबा के नये ओपीडी परिसर में पुराने सीटी स्कैन कक्ष में ही स्थापित किया जाएगा। इन मशीनों को स्थापित करने के लिए सिविल वर्क अगले माह संबन्धित कंपनी द्वारा शुरूकर दिया जाएगा। मैडीकल कालेज प्रबंधन की माने तो अक्तबूर में जिला चम्बा के लोगों को यह दोनों आधुनिक चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो जाएगी। गौरतलब है कि मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में करीब चार वर्ष पहले सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन इस मशीन के खराब होने के बाद यह...

Continue reading

कंपनी के कर्मचारियों पर भारी आर्थिक लाभ दिया जा रहा

स्वास्स्थ्य कर्मचारी एवं प्रर्यवेक्षक संघ ने कहा सरकार एनएचएम के प्रबंध निदेशक को पद से हटाए कंपनी के सीएचओ को उपस्वास्थ्य केंद्रों की वजाए अस्पतालों व मैडीकल कालेज में तैनात किया जाए सिहुंता, 6 जून (इशपाक खान): कंपनी के माध्यम से प्रदेश में रखे सीएचओ यानी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी वर्ग को भारी आर्थिक लाभ पहुंचाया जा रहा है। स्वास्स्थ्य कर्मचारी एवं प्रर्यवेक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बलवान अविनाशी ने जारी अपने ब्यान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बेहद हैरान करने वाली बात है कि कंपनी की जिन बी.एस.सी.नर्सों जो कि बतौर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत है उन्हें 40 हजार रुपए वेतन के अलावा भारी भरकम इंसैंटीव भी दिया जा रहा है लेकिन उनकी नियुक्ति उपस्वास्थ्य केंद्रों में की गई है जहां उनका काम हीं नहीं है। इसके अलावा कंपनी के इन कर्मचारियों हर माह 250 से अधिक कोविड सैंपल लेने पर 6 हजार रुपए का इंसैंटीव भी दिया जा रहा है लेकिन इसी कार्य को करने वाले आशा वर्कर को 3600 तो बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी को महज 1900 रुपए दिया जा रहा है। उन्होंने...

Continue reading