प्रदेश सरकार में दम है तो उपचुनावों की घोषणा करें

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चम्बा करतार ठाकुर ने भाजपा सरकार पर हमला बोला   चंबा, 16 जून (विनोद): प्रदेश सरकार में दम है तो वह शीघ्र तीन खाली पड़े विधानसभा व एक संसदीय सीट के उपचुनावों की घोषणा करें। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चम्बा करतार सिंह ने यह बात कही। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार का अपना कोई विजन नहीं है। केंद्र से जो आदेश जारी होता है उसे यह आंखें मूंद कर राज्य की जनता पर लागू कर देती है। प्रदेश की जनता का वर्तमान केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार से मोह भंग हो गया है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि मौजूदा कार्यकाल में प्रदेश के विकास को लेकर भेदभाव हुआ है।   उन्होंने कहा कि सही मायने में प्रदेश में अगर किसी जिला का विकास हुआ है तो वह जिला मंडी है और विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो उनमें धर्मपुर का नाम आता है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में अब तक कैबिनेट की जितनी भी बैठके हुई हैं उसमें धर्मपुर को कुछ न कुछ तोहफा मिलता रहा है, लेकिन पिछड़ा जिला चम्बा विकास को तरस रहा है। उन्होंने कहा कि जिला चम्बा के भाजपा नेताओं की बात करे तो वे सिर्फ अपने हितों और अपने चहेतों के...

Continue reading

नगर परिषद डल्हौजी पर करोड़ों रुपए की देनदारी

व्यक्तिगत श्रेय लेने के चक्कर में नप डल्हौजी में दरार डालने का प्रयास कर रहें-अजय चौहान डल्हौजी, 1 जून (गोल्डी): नगर परिषद डल्हौजी पर करोड़ों रुपए की देनदारी है और इसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सहयोग से चुकता करवाया जाएगा। नगर परिषद डल्हौजी के वार्ड पार्षद अजय चौहान ने जारी अपने ब्यान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कुछ सहयोगी व्यक्तिगत श्रेय लेने के चक्कर में नगर परिषद डल्हौजी में दरार डालने का प्रयास कर रहें है। चौहान ने कहा कि इससे सीधा फायदा विरोधी राजनैतिक दल को मिलेगा। वार्ड पार्षद ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल में जो निविदा प्रक्रिया पूरी की गई थी और किन्हीं कारणों से जो कार्य शुरू नहीं हुए थे और जो कार्य पूरे नहीं हुए थे उन्हें नगर परिषद की अध्यक्ष रानी शर्मा की अध्यक्षता में शुरू व पूरा करवाया जाएगा। पार्षद अजय चौहान ने कहा कि पिछले कार्यकाल में करोड़ों रुपए की देनदारी को परिषद की है उसे भी जयराम सरकार के सहयोग से चुकता करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर यूं ही हम एक दूसरे के ऊपर किचड़ उछालने में लग गए तो इस पर्यटन नगरी के विकास कार्य प्रभावित होंगे। जिन उम्मीदों से यहां...

Continue reading

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने चुराह की दियोला और जसौरगढ़ का दौरा किया

चुराह विधायक एवं प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र की दो पंचायतों का दौरा कर वहां के कोविड प्रभावित परिवारों 55 होम आइसोलेशन किटस वितरित की।

Continue reading