NGT के आदेश पर चंबा की हवाओं की शुद्धता की होगी जांच
नगर परिषद चंबा के परिसर में आदेश के चलते स्थापित की गई मशीन
चंबा, 25 जून (विनोद): NGT के आदेश पर चंबा की हवाओं की शुद्धता की जांच के लिए मशीन स्थापित हो गई है। जिला चम्बा के लोग क्या जहरीली हवाओं में सांसें ले रहें हैं? यहां की हवाऐं कितनी दूषित हैं और इनमें कितना जहर घुला हुआ है? इन सब सवालों का जल्द ही जबाव मिलने जा रहा है।
इसके लिए राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड ने नगर परिषद कार्यालय चंबा के परिसर में इस बात का पता लगाने के लिए एक मशीन को स्थापित किया गया है। यह मशीन हर चार घंटे के बाद चंबा की हवा की जांच करेगी।
यह आधुनिक मशीन यह बताएगी कि चंबा का वातावरण जिसे हम सब पूरी तरह से शुद्ध मानते हैं वह क्यां निर्धारित मानकों पर खरा उतरती है या नहीं। या फिर यहां की हवाएं लोगों की सेहत पर विपरित असर डाल रही है।
इसके लिए हर चार घंटे बाद मशीन के माध्यम से जांच के लिए हवा के कणों के सैंपल लिए जाएंगे। इन सैंपलों को जांच के लिए धर्मशाला स्थित प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। जहां पर सैंपलो की जांच होगी। प्रयोगशाला में कणों की जांच करके पता लगाया जाएगा...