कंपनी के कर्मचारियों पर भारी आर्थिक लाभ दिया जा रहा

स्वास्स्थ्य कर्मचारी एवं प्रर्यवेक्षक संघ ने कहा सरकार एनएचएम के प्रबंध निदेशक को पद से हटाए कंपनी के सीएचओ को उपस्वास्थ्य केंद्रों की वजाए अस्पतालों व मैडीकल कालेज में तैनात किया जाए सिहुंता, 6 जून (इशपाक खान): कंपनी के माध्यम से प्रदेश में रखे सीएचओ यानी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी वर्ग को भारी आर्थिक लाभ पहुंचाया जा रहा है। स्वास्स्थ्य कर्मचारी एवं प्रर्यवेक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बलवान अविनाशी ने जारी अपने ब्यान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बेहद हैरान करने वाली बात है कि कंपनी की जिन बी.एस.सी.नर्सों जो कि बतौर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत है उन्हें 40 हजार रुपए वेतन के अलावा भारी भरकम इंसैंटीव भी दिया जा रहा है लेकिन उनकी नियुक्ति उपस्वास्थ्य केंद्रों में की गई है जहां उनका काम हीं नहीं है। इसके अलावा कंपनी के इन कर्मचारियों हर माह 250 से अधिक कोविड सैंपल लेने पर 6 हजार रुपए का इंसैंटीव भी दिया जा रहा है लेकिन इसी कार्य को करने वाले आशा वर्कर को 3600 तो बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी को महज 1900 रुपए दिया जा रहा है। उन्होंने...

Continue reading

इन 5 राशि वालों को हो सकता है बड़ा नुक्सान

चम्बा की आवाज…………आज का राशिफलमेष: आज के दिन इस राशि वाले उन कार्यों को करे जिनके प्रति वह पूरी तरह से संर्पित है। इससे आपकी साख में और बढ़ौतरी होगी।  वृष: लालच से काम न ले वरना अपमानित होना पड़ सकता है। कार्यक्रम क्षेत्र में दूसरा का सहयोग करें। शोध कार्य करने वालों के लिए आज का दिन शुभ है।  मिथुन: अपने मन को विचलित न होने दे तो साथ ही काम को जल्द समाप्त कर परिवार के साथ कुछ समय गुजारे। धातु का कारोबार करने वालों को आज लाभ होगा। कर्क: आज के दिन बेवहज चिंता बढेगी। आज के दिन दूसरे के विवाद में न पड़े। पूरा दिन सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। युवाओं का मन भटक सकता है। फोकस बनाए रखें। स्वास्थ्य को लेकर रोगों से सजग रहने की जरुरत है। सांस की परेशानी होने पर डाक्टर से संपर्क करे। सिंह: आज के दिन अपने गुस्से पर काबू रखे वरना कार्यस्थल पर मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। पेंमैंट रूकी है या फिर ऋण अदायगी में दिक्कतें आ रही हैं लेकिन जल्द अच्छे...

Continue reading