सत्ता की चकाचौंध से कोसा दूर यह व्यक्ति

सत्ता या फिर विपक्ष का दौर हो बस पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटा रहता चुराह, 21 जुलाई (दलीप): अक्सर सत्ता की चकाचौंध से नेताओं की आंखें चौंधिया जाती है लेकिन आज हम एक ऐसे व्यक्ति की बात करने जा रहे है जिसके लिए सत्ता व विपक्ष कोई मायने नहीं रखता है। वह तो बस पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटा रहता है। हम यहां बात कर रहे हैं अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा सचिव तथा कांगड़ा जिला के भाजपा प्रभारी अधिवक्ता जय सिंह की। विपक्ष के समय जय सिंह ने पूरे पांच वर्ष पार्टी के प्रचार के साथ सत्ताधारी दल की जनविरोधी नीतियों से जनता को रूबरू करवाने के लिए चुराह विधानसभा के कौन-कौन तक अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। अब जबकि उनकी पार्टी सत्तासीन है बावजूद इसके भाजपा का यह सिपाही बीते साढ़े तीन वर्षों से सर्दी, गर्मी व बरसात की परवाह किए बगैर प्रदेश की जयराम सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की धुन में मगन है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा तो साथ ही अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। यूं तो जय सिंह को...

Continue reading

युवा कांग्रेस भरमौर व एनएसयूआई भरमौर ने क्रमिक हड़ताल शुरू

युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरमौर श्याम ठाकुर ने कहा कॉलेज के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ सहन नहीं चंबा, 6 जुलाई (विनोद): कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने व उनकी ऑन लाईन परीक्षा लेने की मांग को लेकर युंका भरमौर व एनएसयूआई भरमौर इकाई ने दो दिन के क्रमिक भूख हड़ताल का मोर्चा खोल दिया। युंका अध्यक्ष भरमौर श्याम ठाकुर की अगुवाई में इस क्रमिक भूख हड़ताल की शुरूआत भरमौर के मिन्नी सचिवालय परिसर में धरने के माध्यम से हुई। यह कार्यक्रम बुधवार तक जारी रहेगा। इस दो दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल आंदोलन के पहले दिन युंका व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने अपनी मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। मंगलवार को इस धरना प्रदर्शन के पहले दिन 5 युवाओं ने भूख हड़ताल करके शुरूआत की जिसमें 3 युवा कांग्रेस भरमौर तो 2 एनएसयूआई भरमौर के कार्यकर्ता शामिल रहे। इस बारे में भरमौर युंका अध्यक्ष श्याम ठाकुर ने बताया कि इस आंदोलन को करने के लिए युंका व एनएसयूआई को इसलिए मजबूर होना पड़ा है क्योंकि प्रदेश सरकार राज्य के लाखों कॉलेज के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहती है जिसे युवा कांग्रेस व एनएसयूआई इसे कतई सहन नहीं करेगी। उन्होंने इस मौके पर बढ़ती हुई महंगाई को लेकर भी...

Continue reading