कोविड के 33 नये मामले सामने आए

नये मामलों में चुराह उपमंडल सहित अन्य शामिल चंबा, 19 जून (विनोद): जिला में कोविड के 33 नये मामले पाए गए है। इन मामलों में सबसे अधिक चुराह क्षेत्र के शामिल है तो साथ ही जिला के उपमंडल चम्बा, सलूणी, भरमौर व डल्हौजी का नाम शामिल है। इन मामलों में एक मामला चम्बा शहर के एक मोहल्ले से भी जुड़ा हुआ है।   *Today's Positives - 33*  Detail of Positives:- 1) A 55 M vpo Kupahda 2-4) A 17 M, 22 M and 78 M vpo Rajera 5) A 40 M vpo Mangla 6-7) A 11 M and 54 F village Kuranh po Mehla 8-9) A 24 M and 51 F village Pal, po Daand 10) A 42 M vpo Greema, Bharmour 11) A 21 Years Male VILLAGE BIHALI PO JUNGRA CHURAH  12) A 38 Years Female VILLAGE JUNGRA  13) A 27 yr  Female, VILL CHAMLA PO JASSOURGARH  14) A 21 Years Male VILLAGE JHALU , PO BONDERI 15) A 15 Years Female LADROGA GULEI  16) A 97 Years Female TRIGO DEHGRAH  17) A 55 Years Female V.P.O GULEI  18) A 20 Years Male V.P.O GULEI  19) A 32 Years Female V.P.O GULEI  20) A 30 Years Male VILL MAYOGHA P.O BAIRAGARH  21) A 38 Years Male V.P.O GULEI  22) A 16 Years Female JAJHAKOTHI  23) A 35 Years Female V.P.O JAJHAKOTI  24) A...

Continue reading

पंचायत प्रतिनिधियों की जबावदेही सुनिश्चित होगी

नायब तहसीलदार ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश जारी किए सिहुंता, 18 जून (इशपाक खान): शादी समारोह व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में काेई भी कोविड प्रोटोकोल की अवहेलना न करें इस बात को सुनिश्चि बनाने में सभी पंचायत प्रतिनिधि ऐसे स्थानों को निरीक्षण करे। नायब तहसीलदार एवं कार्यकारी दण्डाधिकारी सिहुंता भुपेंद्र कश्यप ने पंचायत प्रतिनिधियों को यह निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि इस बारे में उम्मीद है कि सभी अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन करेंगे। नायब तहसीलदार ने बताया कि सभी पंचायत प्रधानों से यह कहा गया है कि वे शादी आयोजक स्थलों का मौका निरिक्षण करें। साथ ही वे आयोजनकर्ता को कोविड वचाब नियमों में रहकर ही शादी का आयोजन करने को निर्देशित करें।  मौका निरिक्षण की अपनी कोविड टास्क फोर्स के साथ आयोजक के साथ जियोग्राफी फोटो ग्रुप में भेजें। उन्होंने कहा कि अप्रैल, मई महीने में आपके द्वारा आयोजक को दी गई ढील से इस क्षेत्र में कोविड संक्रमण दर चम्बा जिला में सबसे अधिक पाई गई थी। उन्होंने कहा कि जब तक पंचायत प्रतिनिधियों का इसमें पूरी तरह से सहयोग नहीं रहेगा तब तक इस संक्रमण पर नियंत्रण नहीं पाया जाता है। उन्होंने कहा कि अब कोविड की तीसरी लहर आने की आशंका जताई गई है ऐसे में हम सब को बेहद सतर्कता व...

Continue reading

जिला में काेविड के 34 नये मामले सामने आए

इन मामलों में चार मामले चम्बा शहर के दो मोहल्लों से जुडें चंबा, 17 जून (विनोद): बुधवार के मुकाबले वीरवार को जिला चम्बा में कोविड के नये मामलों की संख्या में बढ़ौतरी दर्ज हुई है। यह बढ़ौतरी इस बात की तरफ इशारा करती है कि अभी भी हमें बेहद सतर्कता व जागरूकता के साथ काम लेना है। वीरवार को कोविड अपडेट के माध्यम से जिला स्वास्थ्य विभाग ने जो जानकारी दी है उसमें 34 ने मामलों के सामने आने की बात कही गई है तो साथ ही इन मामलों में चार मामले चम्बा शहर के दो माेहल्लों के साथ जुड़े हुए हैं। राहत की बात यह है कि आज भी कोविड संक्रमण के ठीक होने वालों का आंकड़ा नये केसों के मुकाबले में लगभग दोगुणा है।  Detail of Positives:- 1) A 32 YEARS FEMALE Lower Dharog Chamba  2) A 72 YEARS FEMALE Moh Ramgarh Chamba 3) A 12 YEARS FEMALE Moh Ramgarh Chamba 4) A 58 YEARS FEMALE VPO Bhalei Chamba 5) A 60 YEARS FEMALE VPO Bharmour Chamba 6) A 71 YEARS MALE VPO Sarol Chamba 7) A 81 YEARS MALE Moh Upper Dharog Chamba 8) A 24 Years Male CHECK POST DURGETHI Pin:176324 9) A 29 Years Female VPO GAROLA  10) A 47 Years Male PALEEN PO JOUNTA TEHSIL NURPUR...

Continue reading

बुधवार को जिला में महज 19 मामले सामने आए

नये मामलें में तेजी से कमी दर्ज हो रही तो ठीक होने वालों की रफ्तार भी बढ़ी चंबा, 16 जून (रेखा शर्मा): जिला चंबा में कोविड अब मानों अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है। ऐसा इसलिए संभव होता हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने जो कोविड अपडेट जारी किया है उसमें अनुसार जिला में महज 19 नये मामले पाए गए हैं। इन आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो जिला के भरमौर व पांगी उपमंडल में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है तो साथ ही जिला के अन्य उपमंडलों में दो-चार मामले ही शामिल हैं। इतना जरुर है कि कोविड ने बुधवार को भी शहर के दो मोहल्लों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है तो साथ ही चुराह में भी अभी तक यह अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है। अब यह लोगों पर निर्भर करता है कि वे कब तक कोविड को अपने क्षेत्रों से दूर रखते हैं क्योंकि जब तक कोविड प्रोटोकोल की अमलीजामा पहनाया जाता रहेगा तब तक कोविड सिर नहीं उठा सकता है लेकिन जैसे ही हम सब ने लापरवाही दिखाई कि इसके वापिस लौटने में देरी नहीं लेगी। फिलहाल बुधवार को सामने आए नये मामलों की जानकारी इस प्रकार से है।   1)...

Continue reading

शहर के 5 मामलों सहित कुल 40 नये मामलें

कोविड की वजह से अब तक 138 लोगों की जानें गई चंबा, 15 जून (विनोद): जिला स्वास्थ्य विभाग की कोविड रिपोर्ट में चम्बा शहर के पांच मामलों सहित कुल 40 मामलों की जानकारी दी गई। इस रिपोर्ट पर गौर करे तो जहां कोविड एक बार फिर से शहर में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाता नजर आता है। साथ ही जिला के चुराह व डल्हौजी उपमंडल में अभी भी इसकी ज्यादा मौजूदगी देखने को मिलती है। शहर के अलावा इस सूची में जिला के भरमौर, भटियात व चम्बा उपमंडल में भी इस सूची में नाम शामिल है।  शहर के पांच मामलों की बात करे तो इसमें जनसाली के तीन, एक पक्काटाला व एक कसाकड़ा से जुटा हुआ है। जिला चम्बा में मंगलवार को 56 लोगों ने कोविड को हराने में सफलता हासिल की है। जिला स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों की जानकारी इस प्रकार से है।  Detail of Positives:- 1) A 17 Years Male VPO MAIL DALHOUSIE  2) A 58 Years Male VILL PO MAIL  3) A 50 Years Male  VILL PO MAIL  4) A 70 Years Female VILL PO MAIL  5) A 72 Years Female VILL AKADU PO SIDHOT  6) A 31 Years Male VILLAGE MERU  7) A 33 Years Female VILL BADASU  8) A 17 Years Female VILL BADASU PO...

Continue reading

जिला में 89 कोविड संक्रमण के नये मामले

कोविड पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए कुछ और दिनों तक प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करना होगा चम्बा, 9 जून (रेखा): जिला चम्बा में बुधवार को 89 कोविड संक्रमण के नये मामले सामने आए। इन मामलों के सामने आने से यह भले आभास हो कि जिला में भी तक कोविड पूरी तरह से काबू में नहीं आया है लेकिन इतना जरुर है कि यह आंकड़ा हमें इस बात का आभास करवाता है कि हम सब इसी प्रकार से प्रोटोकोल का पालन करते रहेंगे तो चंद दिनों के भीतर यह आंकड़ा नाममात्र रह जाएगा। संक्रमण को रोकने का यही एक मात्र उपाय है।1) A 32 Years Male VILL KANDHWARA KIHAR2) A 22 Years Male VILL BHIYAS3) A 33 Years Male VILL HALELA PO KANDHWARA4) A 35 Years Female VILL SERU PO KANDHWARA5) A 40 Years Female VILLAGE ANDWAS PO LAHRA TEH SALOONI6) A 13 Years Male VILL KANDHWARA KIHAR7) A 27 Years Male VILL KANDHWARA KIHAR8) A 13 Years Female VILLAGE ANDWAS PO LAHRA TEH SALOONI9) A 38 Years Male VILL PO TISSA10) A 54 Years Male BHANOTA CHANED 11) A 68 Years Female VILL LAHRA12) A 60 Years Female VPO KANDHWARA...

Continue reading

9 बच्चों सहित 58 कोविड संक्रमित पाए

रविवार को जारी कोविड अपडेट में आधे के करीब मामले चुराह घाटी से संबन्धित चम्बा, 6 जून (विनोद): रविवार को नये मामलों में 9 बच्चों सहित कुल 58 कोविड के नये मामले सामने आए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने शाम को कोविड अपडेट के माध्मय से यह जानकारी दी। इसके अनुसार नये मामलों में 28 मामले चुराह घाटी से संबन्धित है तो वहीं शेष जिला के भरमौर, चम्बा, सलूणी व सिहुंता उपमंडल से जुडे़ हुए है। सही मायने में कोविड कर्फ्यू का असर अब देखने को मिलने लगा है। करीब एक माह बाद जिला चम्बा में आज सबसे कम मामले पाए गए है। अगर हम सब इसी तरह से अपनी समझदारी व जागरूकता के साथ सतर्कता का प्रमाण देते रहें तो वह दिन दूर नहीं जब हम सब जिला चम्बा को कोविड से मुक्त करने में सफल हो जाएंगे।Detail of Positives:-1) A 37 Years Male VILLAGE MAUWA P O KIYANI 2) A 50 Years Male V P O CHURAH TEH SALOONI3) A 36 Years Male V P O KUNED TEH CHURAH4) A 38 Years Male V P O CHANDILORG DIST CHAMBA 5) A 57 Years Male V P O SAPRI6) A 26 Years Female...

Continue reading

जिला में 71 नये कोविड के मामले पाए गए

शुक्रवार को जिला में 71 कोविड के नये मामले पाए गए। जिला स्वास्थ्य विभाग ने शाम को जो रिपोर्ट जारी की है उसके अनुसार जिला के चुराह, भरमौर, भटियात व डल्हौजी उपमंडल के सबसे अधिक मामले सामने आए है।

Continue reading