आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा

भविष्य की तैयारी: आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा ने 45 युवाओं को प्रशिक्षत किया

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा ने युवाओं के लिए 3 दिन की कार्यशाला आयोजित की। चंबा शहर के 45 युवा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया। कार्यशाला के समापन पर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने प्रशिक्षुओं को संबोधित किया।  चंबा, ( विनोद ): उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में युवा स्वयं सेवकों की भूमिका अहम है। बचत भवन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा के तत्वाधान में क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत आपदा तैयारी और प्रतिक्रिया पहल को लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर संबोधित करते हुए डीसी चंबा ने यह बात कही। आपदा के समय युवा प्रथम प्रतिक्रिया के लिए तैयार-देवगन उन्होंने कहा कि आपदा के समय युवा प्रथम प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहें । इसी के मद्देनजर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(Disaster Management Authority) द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में युवाओं को बेसिक लाइफ सेविंग सकिल बारे प्रशिक्षित किया गया है ताकि राहत एवं बचाव कार्यों को और सुगम बनाया जा सके। उन्होंने युवाओं को यह भी कहा कि किसी भी आपदा के मामले में सबसे पहले जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में आपदा की जानकारी दें ताकि राहत व बचाव दल को समय पर भेजा जा सके।    विभिन्न...

Continue reading

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की कार्यशाला आयोजित

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन की डी.सी.राणा ने अध्यक्षता की चंबा, (विनोद कुमार): जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और हिमाचल प्रदेश में कार्यरत विशेषज्ञ संस्था 'डूअर्स' के संयुक्त तत्वावधान में बचत भवन में 'मानसिक स्वास्थ्य व मनो-सामाजिक सहयोग' विषय पर आयोजित तीन-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन उपायुक्त डी.सी. राणा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यशाला के समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आपदाओं से जितना अधिक नुकसान शारीरिक स्वास्थ्य पर होता है, उससे कहीं ज़्यादा और दूरगामी प्रभाव लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। कोविड-19 महामारी से भी हमने यही देखा कि अस्पताल में तो लोग पीड़ित थे ही, परंतु समाज में लगभग हर व्यक्ति मानसिक तनाव से गुज़र रहा था। इसलिए इस विषय पर क्षमता वृद्धि और जागरूकता प्रसार की बहुत अधिक आवश्यकता है। उन्होंने कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों से आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता करने और उनके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने का आह्वान किया । इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रशिक्षण एवं क्षमता वृद्धि समन्वयक आशीष सेमवाल ने उपायुक्त चंबा और डूअर्स संस्था के विशेषज्ञों स्त्रोत व्यक्तियों अनुराधा, निधि काल्टा व नवनीत यादव का धन्यवाद किया। ये भी पढ़े............ .  यहां नाबालिक लड़की ने फंदा लगाया। . यहां मिला नरकंकाल सनसनी फैली।

Continue reading