चम्बा में एक कार दुर्घटनाग्रस्त

घायल गाड़ी चालक उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में भर्ती चंबा, 17 जून (विनोद): जिला मुख्यालय से चंद किलोमीटर की दूरी पर एक कार के दुर्घटना पैरापीट से टकराने से उसमें सवार व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया जहां वह उपचाराधीन है। सूचना मिलते ही पुलिस दल के साथ अग्निशमन दस्ता पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंच गया। राहत की बात यह रही कि कार की एयर वैग समय रहते खुल गया जिससे चलते गाड़ी घायल गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।  जम्मू-कश्मीर राज्य की यह कार नम्बर चम्बा की तरफ आ रही थी। जिला मुख्यालय से चंद किलोमीटर की दूरी पर तत्वानी के पास जब यह गाड़ी पहुंची तो अचानक से यह अनियन्त्रित हो गई। गाड़ी जो चम्बा की तरफ आ रही थी वह इतनी तेज थी कि अचानक से सड़क से नीचे की और मुड़ गई। राहत की बात यह रही कि सड़क के किनारे पैरापीट मौजूद था। जिसके साथ गाड़ी टकरा कर रूक गई लेकिन गाड़ी की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गाड़ी ने पैरापीट को काफी नुक्सान पहुंचाया है। राहत की बात यह रही कि समय रहते गाड़ी के एयर बैग खुल गए...

Continue reading

जिला में 89 कोविड संक्रमण के नये मामले

कोविड पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए कुछ और दिनों तक प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करना होगा चम्बा, 9 जून (रेखा): जिला चम्बा में बुधवार को 89 कोविड संक्रमण के नये मामले सामने आए। इन मामलों के सामने आने से यह भले आभास हो कि जिला में भी तक कोविड पूरी तरह से काबू में नहीं आया है लेकिन इतना जरुर है कि यह आंकड़ा हमें इस बात का आभास करवाता है कि हम सब इसी प्रकार से प्रोटोकोल का पालन करते रहेंगे तो चंद दिनों के भीतर यह आंकड़ा नाममात्र रह जाएगा। संक्रमण को रोकने का यही एक मात्र उपाय है।1) A 32 Years Male VILL KANDHWARA KIHAR2) A 22 Years Male VILL BHIYAS3) A 33 Years Male VILL HALELA PO KANDHWARA4) A 35 Years Female VILL SERU PO KANDHWARA5) A 40 Years Female VILLAGE ANDWAS PO LAHRA TEH SALOONI6) A 13 Years Male VILL KANDHWARA KIHAR7) A 27 Years Male VILL KANDHWARA KIHAR8) A 13 Years Female VILLAGE ANDWAS PO LAHRA TEH SALOONI9) A 38 Years Male VILL PO TISSA10) A 54 Years Male BHANOTA CHANED 11) A 68 Years Female VILL LAHRA12) A 60 Years Female VPO KANDHWARA...

Continue reading

कोविड रोगियों की तेजी से कमी दर्ज हो रही

जिला के विभिन्न कोविड केंद्रों में महज 62 राेगी उपचाराधीन तो 563 होम आईसोलेशन में चम्बा, 9 जून (रेखा): जिला चम्बा में दिन व दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है जो कि बेहद राहत की बात है। साथ ही जिला में नये मामलों का तेजी के साथ बढ़ने वाला ग्राफ भी अब दिन व दिन कम होता जा रहा है। यही वजह है कि जिला चम्बा में बुधवार को कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या महज 625 रह गई है। सीएमओ चम्बा डा. कपिल शर्मा ने बताय कि एक्टिव मामलों में 563 रोगी घर में होम आईसोलेशन की प्रक्रिया को अंजाम दे रहें हैं तो 62 संक्रमित लोग विभिन्न स्वास्थ्य संस्थों में उपचाराधीन है। इन संस्थानों की बात करें तो डीसीसीसी पांगी में 2, डीसीसीसी तीसा में 13, डीसीएचसी सरू में 2, डीसीएचसी सुरंगानी में 8, डीसीएचसी डल्हौजी में 15 तो सबसे अधिक डीसीएच चम्बा में 22 लोगों का उपचार चला हुआ है। जिला के डीसीसीसी होली में इस समय कोई भी कोविड संक्रमित व्यक्ति उपचार के लिए भर्ती नहीं है। डा. कपिल शर्मा ने बताया कि...

Continue reading

कोविड की वजह से 3 जाने गई

मरने वालों में शामिल महिला ने कोविड के दोनों इंजैक्शन लिए थे चम्बा, 9 जून (विनोद): जिला चम्बा में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड की वजह से तीन जाने चली गई है। मरने वालों में दो पुरूष व एक महिला शामिल है। इन तीनों लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। इस वजह से जिला चम्बा में संक्रमण के चपेट में आकर मरने वालों को आंकड़ा बढ़ कर 132 हो गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि मरने वालों में एक 57 वर्षीय व्यक्ति निवासी गांव धरयानू डाकघर पुखरी जिला चम्बा के शामिल है। उक्त व्यक्ति को 3 जून को रेट टैस्ट में कोविड संक्रमित पाया गया था। उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए उसी रोज दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर डीसीएच में भर्ती कर लिया गया। उक्त व्यक्ति ने उपचार के दौरान दो दिनों के बाद यानी 8 जून की दोपहर 3 बज कर 10 मिनट पर दम तोड़ दिया। दूसरी मौत एक 73 वर्षीय व्यक्ति के रूप में दर्ज हुई। उक्त व्यक्ति राडी गांव...

Continue reading

कोविड ने 2 लोगों की जान ली

मरने वालों में एक महिला व एक पुरूष शामिल चम्बा, 8 जून (विनोद): जिला चम्बा में कोविड ने दो लोगों की जान ली है। मरने वालों में एक महिला व एक पुरूष शामिल है। इस महामारी की चपेट में आने से मरने वालों के दौर में अभी तक विराम नहीं लगा है। यही वजह है कि जिला चम्बा में संक्रमित लोगों के मरने वालों का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की सुबह ही जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अपडेट के माध्यम से बताया है कि जिला चम्बा में दो कोविड संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। मरने वालों में एक महिला व एक पुरूष शामिल है। इन मामलों के सामने आने के चलते अब जिला चम्बा में इस महामारी से संक्रमित होकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 129 हो गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 68 वर्षीय महिला निवासी गांव गैहरा (लेच) को 7 जून यानि सोमवार को ही रेट टैस्ट करने पर कोविड संक्रमित पाया गया था। उक्त महिला की हालत को गंभीर पाते हुए उसे दोपहर पौने एक बजे उपचार के लिए डी.सी.एच. में...

Continue reading

कोविड अब गांव-गांव पहुंच कर लापरवाही दिखाने वालों पर हमला कर रहा

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग फोक मीडिया के माध्यम से गांव-गांव में चल रहा जागरूकता अभियान चम्बा, 6 जून (रेखा):कोविड अब गांव-गांव पहुंच कर लापरवाही दिखाने वालों पर हमला कर रहा। इससे बचने के लिए लोगों को तुरंत आपस में दूरी तय करके और मास्ट लगाकर कर बचाना पड़ रहा है। यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि कोविड के प्रति लोगों को अब फोक मीडिया के माध्यम से संदेश देने के लिए कोरोना का रूप धारण करके कलाकार गांव-गांव जाकर इस तरह से जागरूकता का संदेश दे रहें हैं कि लोग चाह कर भी इस संदेश को भूला नहीं सकते हैं। कोविड व इससे जुडे़ प्रोटोकोल के संदर्भ में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसके माध्यम से लोगों को कोविड के बारे में प्रभावशाली संदेश देने के लिए कलाकारों के माध्यम से कोरोना का रूपधारण करके उन्हें इस महामारी की गंभीरता के संदेश को पहुंचाया जा रहा है तो साथ ही यह कलाकार गांव-गांव में जाकर लोगों को कोविड को लेकर सरकारी आदेशों के बारे में भी बेहद सरल व प्रभावी ढंग से संदेश दे रहें हैं।...

Continue reading

एक और कोविड संक्रमित व्यक्ति की मौत

जिला में संक्रमित व्यक्तियों के मरने वालों का आंकड़ा 127 हुआ चम्बा, 6 जून (रेखा): जिला चम्बा के कोविड की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उक्त व्यक्ति ने रविवार की अल सुबह 3 बजे दम तोड़ा। इस बारे में जिला स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है। जानकारी अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान 75 वर्षीय पुरूष निवासी सदर बाजार डल्हौजी के रूप में की गई है। उक्त व्यक्ति का 29 मई को कोविड जांच के लिए रेट टैस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट में उक्त व्यक्ति को कोविड संक्रमित पाया गया था। 1 जून को तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे डीसीएच में लाया गया था जहां वह उपचाराधीन था। 6 जून की अल सुबह करीब 3 बजे उक्त व्यक्ति ने आखिरी सांस ली। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस मृत्यु के बाद अब जिला चम्बा में कोविड की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 127 हो गया है।

Continue reading

जांघी में बादल फटना 12 परिवार प्रभावित हुए

20 की बारिस ने तबाही का मंजन पैदा करने का काम किया चम्बा, 5 जून(विनोद): मैहला विकास खंड के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत जांघी में बादल फटने से 12 परिवार बुरी तरह से प्रभावित हुए है। महज 20 मिनट की बारिश ने इस गांव में ऐसा तांडव मचाया कि ग्रामीणों को अपना सब कुछ छोड़ छाड़ कर घरों से दूर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। बादल फटने की यह घटना रात के समय घटती तो निसन्हें कोई न कोई अप्रिय घटना जरुर घटती। शनिवार शाम को बादल फटने की वजह से गांव में भारी मात्रा में मलबा व पानी आ गया जिसके चलते तीन घरों के लोगों को भाग कर अपनी जान बचाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस घटना में भारी नुक्सान हुआ है लेकिन राहत की बात है कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। तीन वर्ष पहले भी इस गांव में इसी प्रकार की घटना घटी थी जिस पर नेता व अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने ग्रामीणों को दोबारा से इस प्रकार की घटना का सामना नहीं करना पड़ेगा...

Continue reading

बनीखेत पुलिस ने 10 लोगों के चालान काटे

बनीखेत पुलिस ने शुक्रवार को 10 लोगों के चालान काटे गए और 2700 रुपए सरकारी खजाने में जमा किए। इस महामारी के समय में लोग लापरवाही न बरतें इसके लिए प्रशासन दिन-रात मेहनत कर रहा है और वहीं लोग इस महामारी को आज भी हल्के में ले रहे हैं।

Continue reading

जिला में 71 नये कोविड के मामले पाए गए

शुक्रवार को जिला में 71 कोविड के नये मामले पाए गए। जिला स्वास्थ्य विभाग ने शाम को जो रिपोर्ट जारी की है उसके अनुसार जिला के चुराह, भरमौर, भटियात व डल्हौजी उपमंडल के सबसे अधिक मामले सामने आए है।

Continue reading