चंबा का खुशहाल होगा किसान, खेतों में ड्रोन इस तरह करेगा काम
Namo Drone Didi yojana in Chamba : चंबा में नमो ड्रोन दीदी योजना से खेतों में ड्रोन उड़ते नजर आए। इस योजना से जिला चंबा का खुशहाल होगा किसान। जिला चंबा के किसानों को मूल्य का 20 प्रतिशत ही अदा करना होगा।
चंबा, ( विनोद ) : जल्द ही जिला चंबा के खेतों पर ड्रोन उड़ते हुए नजर आएंगे क्योंकि मनो ड्रोन दीदी योजना के तहत जिला चंबा की इच्छुक महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को 80 प्रतिशत अनुदान पर ड्रोन मुहैया करवाए जाएंगे। इन ड्रोन के माध्यम से किसान खेतों में खाद व रसायन स्प्रे करने के काम को बेहद कम मेहनत व कम समय में अंजाम दे सकेंगे।
यह जानकारी कृषि उप निदेशक चंबा डॉ कुलदीप धीमान ने बताया कि ड्रोन खरीदने से पहले इच्छुक स्वयं सहायता समूहों के दो सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें से एक को ड्रोन दीदी पायलट और दूसरी सदस्य को ड्रोन सहायक का प्रशिक्षण दिया जायगा। डॉ कुलदीप धीमान ने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी रोजगार की तलाश में शहर की ओर जा रही है और गांव में खेती के कार्यों के लिए मजदूर मिलना बहुत मुश्किल हो गया...