cm के बाद अब आशा को आया धमकी भरा फोन

सोशल मीडिया के माध्यम से डल्हौजी विधायक एवं पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी ने देश-द्रोहियो को करारा जबाव दिया बनीखेत, 3 अगस्त (मुकेश गोल्डी): cm जयराम ठाकुर के बाद अब डल्हौजी विधायक, पंजाब कांग्रेस की पूर्व प्रभारी आशा कुमारी को भी धमकी भरा फोन आया है। यह धमकी भरा फोन +442394313939 मोबाइल नंबर से आया। इस धमकी भरे फोनकॉल का आशा कुमारी ने अपने अंदाज में सोशल मीडिया के माध्मय से करारा जबाव देकर अपने तेवरों को साफ कर दिया है।   धमकी भरे फोन काॅल में यह कहा गया है कि अगर वह (आशा कुमारी) 15 अगस्त को तिरंगा फहराएंगी तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इस बात की पुष्टि स्वयं आशा कुमारी ने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से दी। इस बारे में जब चंबा की आवाज ने डल्हौजी विधायक आशा कुमारी से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं ऐसी छोटी-मोटी धमकियों की परवाह नहीं करती हूं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के ऐसे महान पर्व पर मुझे तिरंगा फहराने के बदले अगर अपनी जान का भी बलिदान देना पड़े तो मैं पीछे नहीं हटूंगी।   आशा कुमारी ने कहा कि मैं देश द्रोहियों को दो टूक शब्दों में कह देना चाहती हूं यह देश कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक है।...

Continue reading

हर्ष महाजन ने चुनाव लड़ने की हामी भरी!

धर्मशाला में चंबा से गए कांग्रेसियों के साथ बैठक में महाजन ने यह शर्त रखी चंबा, 6 जुलाई (विनोद): मंगलवार को जिला चंबा की राजनीति में एक दम से तेज लहर दौड़ गई। वजह यह थी कि थी एकाएक से सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री व चंबा के लोकप्रिय नेता हर्ष महाजन की वापसी के संदेश वायरल होने लगें। इन संदेशों ने जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के मुरझाए व डरे हुए चेहरों पर रोनक के साथ आत्म विश्वास पैदा करने का काम किया तो वहीं विपक्ष को कुछ देर के लिए एक दम से सन्न होने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि इस संदेशों की वास्ताविकता जानने के लिए जब चंबा की आवाज ने अपने स्तर पर छानबीन शुरू की तो यह पाया कि मंगलवार को प्रदेश विधानसभा के उपचुनावों व एक संसदीय सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए धर्मशाला में कांग्रेस की आयोजित बैठक में चंबा से भाग लेने गए थे। कांग्रेसियों ने जब वहां बैठक में भाग लेने आए पूर्व मंत्री हर्ष महाजन से अलग से बैठक कर चंबा की राजनीति को लेकर चर्चा की तो साथ ही उन्हें 15 साल के बाद फिर से वापिस लौटकर चुनाव में उतरने की बात की। इन कांग्रेसियों ने चंबा के प्रत्येक...

Continue reading